---विज्ञापन---

अन्य खेल

PKL 2025: पवन सहरावत का खुला चैलेंज, तमिल थलाइवाज से निकाले जाने पर बोले- गलत हुआ तो कबड्डी छोड़…

PKL 2025 के बीच पवन सहरावत को तमिल थलाइवाज ने टीम से बाहर कर दिया। अब पवन ने चुप्पी तोड़ते हुए क्लियर कर दिया कि उनकी कोई गलती नहीं है। उन्होंने खुद को सही साबित करने के लिए खुला चैलेंज दे दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 14, 2025 19:02
Pawan Sehrawat, PKL 2025
पवन सहरावत ने तोड़ी चुप्पी

Pawan Sehrawat on Tamil Thalaivas Release: PKL 2025 की शुरुआत में पवन सहरावत पर सभी की नजर थी। वो तमिल थलाइवाज के लिए कप्तानी कर रहे थे। हालांकि, उन्हें थलाइवाज ने अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने पवन पर अनुशासनहीनता का आरोप जड़ा था और इसी के बाद फैंस के मन में अलग-अलग तरह के सवाल खड़े हो रहे थे। अब इसी विषय पर पवन सहरावत का बड़ा बयान आया है। उन्होंने खुला चैलेंज देते हुए कह दिया है कि वो गलत रहे, तो दोबारा ये खेल नहीं खेलेंगे।

पवन सहरावत का खुला चैलेंज

तमिल थलाइवाज से निकाले जाने के बाद पवन सहरावत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। इसी बीच उन्होंने कहा, ‘कल डाली गई पोस्ट के बाद मैं आप सभी द्वारा आए मैसेज और कॉल के लिए शुक्रिया कहता हूं। मैंने सीजन 9 भी इसी टीम से खेला था और उस वक्त चोटिल होने के दौरान मुझे काफी सहयोग मिला। कोच संजीब बालियान साहब ने मेरी सहायता की थी। मैंने अपने छोटे भाई अर्जुन देशवाल के साथ मिलकर टीम को आगे बढ़ाने के लिए कई प्लान तैयार किए थे।

---विज्ञापन---

पवन ने आगे कहा, ‘एक व्यक्ति के कारण हम उस प्लान में असफल रहे। फ्रैंचाइजी ने मेरे ऊपर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया। मैं टीम इंडिया का सदस्य हूं और मुझे पता है कि अनुशासन का मतलब क्या होता है। टीम ने मुझपर जो आरोप लगाए हैं, अगर वो 1% भी सही रहे, तो मैं कबड्डी खेलना छोड़ दूंगा। मैं गलत नहीं हूं और इस बात पर खड़ा रहूंगा।’

ये भी पढ़ें:- PKL 2025: पॉइंट्स टेबल में इस टीम का दबदबा, अभी तक नहीं मिली हार

तमिल थलाइवाज ने दी थी सफाई

पवन सहरावत तमिल थलाइवाज के लिए कुछ मैच खेलते हुए नजर आए। अचानक से वो गायब हो गए और टीम के साथ भी नहीं दिखाई दिए। इसी के बाद जब फैंस ने सवाल उठाना शुरू किया, तो तमिल थलाइवाज ने पोस्ट डालकर बता दिया कि उन्होंने पवन को रिलीज करने का कड़ा फैसला लिया है। इसी बीच उन्होंने अनुशासनहीनता को कारण बताया और कहा कि टीम के हित में उन्होंने फैसला लिया है। पवन ने भी चुप्पी तोड़ी है और देखना होगा कि चीजें किस दिशा में आगे जाती हैं।

ये भी पढ़ें:- PKL 2025: अर्जुन के कमाल से जीत की पटरी पर लौटी तमिल थलाइवाज, बंगाल वॉरियर्स मिली बड़ी हार

First published on: Sep 14, 2025 07:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.