---विज्ञापन---

अन्य खेल

एवरेस्ट जैसा हौसला, शेर जैसा जिगर, अर्जुन सा लक्ष्य! कुछ ऐसी है शीतल देवी की कहानी

Para Athlete Sheetal Devi: अपनी तीरंदाजी के लिए पैरा एथलीट काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं. वो इतिहास रचने जा रही हैं और अब पहली बार सक्षम एथलीट्स के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगी. उन्होंने ट्रायल में हिस्सा लिया था और तीसरे स्थान पर रहीं. अब वो एशिया कप के तीसरे चरण में भारत का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगी. उनकी कहानी सभी फैंस को इंस्पायर कर देगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 7, 2025 11:40
Para Athlete Sheetal Devi:
शीतल देवी की कहानी कर देगी प्रेरित

Para Athlete Sheetal Devi: पैरा एथलीट शीतल देवी अपनी तीरंदाजी के लिए जानी जाती हैं. वो जन्म से ही भुजाहीन हैं लेकिन उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. अब वो इतिहास रचने जा रही है, क्योंकि पैरा एथलीट होने के बावजूद अब वो सक्षम खिलाड़ियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उतरने वाली है. ये अपने आप में उनका एवरेस्ट जैसा हौसला और शेर जैसा जिगर दिखाता है. वो अपनी तीरंदाजी का प्रदर्शन अब सक्षम एथलीट्स के बीच करेंगी और इसे लेकर वो बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. उनकी कहानी हर एक भारतीय को प्रेरणा देगी.

शीतल देवी ने किया बड़ा कारनामा

जम्मू-कश्मीर में जन्मीं 18 साल की शीतल देवी ने राष्ट्रीय सिलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लिया था. चार दिन तक चले इस ट्रायल में 60 से ज्यादा सक्षम तीरंदाजों ने हिस्सा लिया था और उन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इन सभी सक्षम खिलाड़ियों के बीच उनका टॉप 3 में जगह बनाना काफी बड़ी बात है. उन्होंने दो राउंड में कुल 703 अंक प्राप्त किए. पहले में उन्हें 352 और दूसरे में 351 अंक मिले थे.

---विज्ञापन---

फाइनल रैंकिंग में तेजल साल्वे पहले, वैदेही जाधव दूसरे और शीतल देवी तीसरे स्थान पर रहीं. उन्होंने मात्र 0.25 अंक से ज्ञानेश्वरी गडाधे को पीछे छोड़ दिया. इसी के साथ उन्हें सक्षम एथलीट्स की जूनियर टीम में शामिल किया गया है और वो जेद्दाह में होने वाले एशिया कप चरण-3 का हिस्सा बनेंगी. शीतल को तुर्की की अजोनूर क्यूर गिर्डी से प्रेरणा मिली थी, क्योंकि वो भी पैरा एथलीट होने के बावजूद सक्षम प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती हैं.

ये भी पढ़ें:- ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेना प्रमुख ने दी उपाधि

शीतल देवी ने एशिया कप चरण-3 में जगह बनाने पर क्या बोला?

सक्षम एथलीट्स के साथ एशिया कप चरण-3 के लिए क्वालीफाई करने पर शीतल देवी ने कहा, ‘जब मैंने खेलना शुरू किया था, तो मेरा सपना एक दिन सक्षम खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था. मैं कई बार असफल हुई थीं लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी. आज मेरा वो सपना सच होने के बेहद करीब है.’

ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप से बाहर हो गई पाकिस्तान, इस टीम को मिली एंट्री, हो गया बड़ा ऐलान 

First published on: Nov 07, 2025 11:40 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.