---विज्ञापन---

अन्य खेल

ISSF World Cup Final 2025: 8 भारतीय शूटर्स ने फाइनल में बनाई जगह, मनु भाकर दिलाएंगी 2 मेडल?

ISSF World Cup Final 2025: भारत के 8 निशानेबाजों ने इस साल के सबसे बड़े शूटिंग टूर्नामेंट ISSF वर्ल्ड कप फाइनल 2025 में अपनी जगह पक्की कर ली है. यह प्रतियोगिता 4 से 9 दिसंबर तक कतर के दोहा में होगी. इसमें दुनिया के टॉप शूटर 12 ओलंपिक इवेंट्स में एक-दूसरे से भिड़ेंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 18, 2025 12:36
ISSF World Cup Final 2025

ISSF World Cup Final 2025: देश के 8 निशानेबाज कतर में जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इन शूटर्स ने ISSF वर्ल्ड कप फाइनल 2025 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. यह टूर्नामेंट 4 से 9 दिसंबर तक दोहा (कतर) में खेला जाएगा. इसमें दुनिया के बेस्ट शूटर्स हिस्सा लेंगे. खास बात ये है कि मनु भाकर दो इवेंट में क्वालिफाई करने वाली अकेली भारतीय हैं. उन पर सबकी नजर रहने वाली है.

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट मन्नू भाकर ISSF वर्ल्ड कप फाइनल 2025 में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद होंगी.  खास बात यह है कि उन्होंने दो इवेंट (महिला 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल) में निशाना साधेंगी. वह इस टूर्नामेंट में भारत की लीडर मानी जा रही हैं. उनके नेतृत्व में कुछ युवा तो कुछ स्टार शूटर्स शामिल हैं.

इन 8 शूटर्स ने किया क्वालीफाई

  1. सुरुचि सिंह (महिला 10m एयर पिस्टल)- इस साल की सबसे बड़ी स्टार रहीं, जिन्होंने लगातार ब्यूनस आयर्स, लीमा और म्यूनिख में तीन गोल्ड जीते. अभी वो वर्ल्ड नंबर-1 हैं.
  2. ईशा सिंह (महिला 10m एयर पिस्टल)- चीन के निंगबो में हुए ISSF वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतकर जगह बनाई है. अब ईशा से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
  3. रुद्रांक्श पाटिल (पुरुष 10m एयर राइफल)– ब्यूनस आयर्स में गोल्ड जीतकर क्वालीफाई किया है. उनसे देश को बड़ी उम्मीदें हैं.
  4. अर्जुन बाबुता (पुरुष 10m एयर राइफल)- लीमा में सिल्वर जीतकर एंट्री पाई है. अब उनके सामने दोहा में होने वाले इस फाइनल में गोल्ड जीतने की चुनौती रहेगी.
  5. सिफ्त कौर सामरा (महिला 50m राइफल थ्री पोजीशन) एशियन चैंपियन और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ने ब्यूनस आयर्स में गोल्ड के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.
  6. विजयवीर सिद्धू (पुरुष 25m रैपिड-फायर पिस्टल)- ब्यूनस आयर्स में गोल्ड जीतकर एंट्री ली है.
  7. सिमरनप्रीत कौर बरार (महिला 25m पिस्टल)- लीमा में सिल्वर मेडल जीतकर क्वालीफाई किया है.

अभी और बढ़ सकती है दल की संख्या

2025 में चार विश्व कप चरणों में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया और तब जाकर 8 शूटर फाइनल में जगह पक्की कर पाए हैं. पिछले चार चरणों में भारतीय दल ने राइफल/पिस्टल स्टैंडिंग में कुल मिलाकर दूसरे स्थान पर रहते हुए 9 स्वर्ण, 6 रजत और 7 कांस्य सहित कुल 22 मेडल जीते. भारत के पास अभी और खिलाड़ियों को क्वालीफाई कराने का मौका है. अक्टूबर में एथेंस में ISSF वर्ल्ड चैम्पियनशिप शॉटगन और नवंबर में काहिरा में ISSF वर्ल्ड चैम्पियनशिप राइफल/पिस्टल में भारतीय शूटर क्वालीफाई कर सकते हैं. इससे भारतीय दल की संख्या और बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: NZ vs AUS T20I: न्यूजीलैंड को बदलना पड़ा टी20 कप्तान, 6 स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर

---विज्ञापन---

Hero Women’s Indian Open golf 2025: भारत के इस शहर में सजेगा गोल्फ का मेला, 28 देशों की 114 खिलाड़ी दिखाएंगी जलवा

First published on: Sep 18, 2025 12:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.