---विज्ञापन---

अन्य खेल

Womens Asia Cup: भारत की बेटियों का धमाकेदार आगाज, थाईलैंड के खिलाफ कर डाली गोलों की बारिश, 11-0 से मारा मैदान

Womens Asia Cup 2025: भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। टीम ने पहले मैच में थाईलैंड को 11-0 से रौंद डाला।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Sep 5, 2025 16:08
Indian Womens Hockey Team

Womens Asia Cup 2025: भारत की बेटियों ने हॉकी एशिया कप 2025 का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है। एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया ने थाईलैंड को 11-0 से रौंद डाला। उदिता दुहान और ब्यूटी डुंग ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए दो-दो गोल दागे, जबकि मुमताज खान, संगीता कुमारी, नवनीत कौर ने भी टीम के लिए गोल दागा।

भारतीय टीम ने पहले हाफ में ही थाईलैंड के डिफेंस की धज्जियां उड़ा डाली और एक के बाद एक पांच गोल दागे। दूसरे हाफ में भारत की फॉरवर्ड प्लेयर्स ने और भी अटैकिंग अप्रोच दिखाई और 6 गोल करते हुए टीम को बड़ी जीत दिलाई।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया ने खोला धमाकेदार जीत से खाता

भारतीय टीम की मैच में शुरुआत ही कमाल की रही। मैच के सातवें ही मिनट में मुमताज खान ने पहला गोल दागा, तो तीन मिनट बाद ही संगीता कुमारी ने इस बढ़त को 2-0 कर डाला। 16वें मिनट में नवनीत कौर की स्टिक से तीसरा गोल आया। वहीं, 2 मिनट बाद ही लालरेम्सियामी ने चौथा गोल भी दाग दिया। इसके बाद उदिता और ब्यूटी डुंग ने मोर्चा संभाला और गोलों की बारिश कर डाली। उदिता ने 30वें मिनट में अपना पहला और टीम का पांचवां गोल किया। इसके बाद 45वें मिनट में डुंग ने गोल करते हुए अपना खाता खोला।

थाईलैंड के डिफेंस की उड़ी धज्जियां

49वें मिनट में सुमन देवी ने भारतीय टीम की ओर से छठा गोल दागा, जबकि सातवां गोल 3 मिनट बाद ही पेनल्टी कॉर्नर पर हाथ आए मौके का फायदा उठाते हुए उदिता ने दागा। आठवां गोल डुंग ने मैच के 54वें मिनट में किया। वहीं, शर्मिला देवी ने मैच के 57वें मिनट में 9वां गोल करते हुए थाईलैंड की टीम को पूरी तरह से घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। 60वें मिनट में दादासो पिसल ने भी एक गोल दागा। थाईलैंड को धोने के बाद अब टीम इंडिया की अगली टक्कर शनिवार को जापान के साथ होगी।

First published on: Sep 05, 2025 04:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.