---विज्ञापन---

अन्य खेल

China Masters 2025 Semi final: सात्विक-चिराग ने किया बड़ा कमाल, मलेशियाई जोड़ी को मात देकर फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री

China Masters 2025 final:  चाइना मास्टर्स 2025 में भारत के बैडमिंटन सुपरस्टार सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी छाई हुई है. अब यह जोड़ी फाइनल में एंट्री कर गई है. खिताबी मुकाबले में उसका सामना कोरियाई जोड़ी किम वोन हो और सियो सियुंग जाए से होगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 21, 2025 09:53
China Masters 2025 Semi final
China Masters 2025 Semi final

China Masters 2025 Semi final: इन दिनों चाइना मास्टर्स 2025 की धूम है. मेंस डबल के फाइनल में भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी ने धमाकेदार एंट्री की. 20 सिंतबर को खेले गए सेमीफाइनल में इस जोड़ी ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक को सीधे गेम में 21-17, 21-14 से मात दिया. खास बात ये रही कि सिर्फ 41 मिनट में भारतीय जोड़ी के सामने आरोन और सोह ने सरेंडर कर दिया.

चाइना मास्टर्स के फाइनल में अब सात्विक-चिराग के सामने टॉप सीड कोरियाई जोड़ी होगी. कोरियाई जोड़ी में शामिल किम वोन हो और सियो सियुंग जाए कड़ी चुनौती देंगे. इस जोड़ी विश्व चैंपियन जोड़ी ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद शोहिबुल फिकरी को 21-13, 21-17 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की है.


भारतीय जोड़ी सात्विक-चिराग ने पिछले हफ्ते वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इसके बाद ये जोड़ी हॉन्ग कॉन्ग ओपन के फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन उसे हार मिली. लेकिन   एशियन गेम्स चैंपियन सात्विक-चिराग की जोड़ी इस बार चाइना मास्टर्स के फाइनल में मौका नहीं चूकना चाहेगी.

सेमीफाइनल मैच का हाल

अगर सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो भारतीय बैडमिंटन स्टार्स सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार खेल दिखाया. पहला गेम बेहद कड़ा रहा, जिसमें चिया-सोह 10-7 से आगे थे, लेकिन एरॉन की लगातार गलतियों और सात्विक-चिराग के अटैक ने मैच पलट दिया. भारतीय जोड़ी ने 21-17 से पहला गेम जीत लिया.

अब बारी थी दूसरे गेम की, जिसमें भारतीय जोड़ी शुरुआत से ही रही. सात्विक की स्मैश और चिराग की नेट प्ले से टीम 8-2 की बढ़त बना चुकी थी. फिर मलेशियाई जोड़ी वापसी नहीं कर सकी और भारतीयों ने 21-14 से दूसरा गेम जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली.

ये भी पढ़ें: बेस्ट थ्रो के बाद भी मेडल से चूके सचिन यादव, अगर ऐसा होता तो पक्का था पदक, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

Pro Kabaddi League 2025: पुनेरी पलटन की जीत के साथ बदली पॉइंट्स टेबल, दबंग दिल्ली से छिन गया नंबर-1 का ताज

First published on: Sep 21, 2025 09:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.