China Masters 2025: इन दिनों चीन में चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 की धूम है. जिसमें भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु कमाल का कर रही हैं. महिला सिंगल्स में राउंड ऑफ-32 के बाद अब उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में गजब का खेल दिखाया. सिंधु ने थाईलैंड की खिलाड़ी को सीधे 2 सेटों में मात दी और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. सिंधु ने दोनों ही सेट एकतफरा अंदाज में जीते. पूरे मुकाबले में किसी भी मौके पर थाईलैंड की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग को वापसी करने का मौका नहीं मिला.
पीवी सिंधु ने पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में 21-15, 21-15 से मात दी है. मैच 41 मिनट तक चला, जिसमें पीवी सिंधु का जलवा दिखा. उन्होंने इस जीत के साथ चोचुवोंग के खिलाफ अपने हेड-टु-हेड रिकॉर्ड को 6-5 कर लिया है. दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज हैं. पीवी सिंधु की यह जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्हें हॉन्गकॉन्ग ओपन 2025 में हार मिली थी. वो पहले राउंड में बाहर हो गई थीं.
PV SINDHU STUNS WORLD NO.6 IN PRE-QF 🔥
Sindhu defeated Pornpawee Chochuwong 🇹🇭 21-15, 21-15 at China Masters (Super 750) 💪
WELL DONE SINDHU! 🇮🇳💙pic.twitter.com/Te9j52YlAV---विज्ञापन---— The Khel India (@TheKhelIndia) September 18, 2025
जीत के बाद क्या बोलीं पीवी सिंधु ?
पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ मिली जीत पर उन्होंने खुशी जाहिर की. सिंधु ने कहा ‘मैं जीत से खुश हूं और मेरे लिए शुरुआत से ही सतर्क रहना और अपना शत-प्रतिशत देना बेहद जरूरी था. वह (चोचुवोंग) एक टॉप खिलाड़ी हैं. मैंने इंडोनेशिया ओपन में उनके साथ खेला था और उस समय भी मुकाबला कड़ा था. पहला गेम जीतने के बाद, मैं दूसरे गेम में ज्यादा सतर्क थी.’
PV Sindhu stormed into the women's single quarterfinals with a straight-game win at the China Masters Super 750🏸 Tournament in Shenzhen.#PVSindhu defeated Pornpawee Chochuwong of Thailand 21-15, 21-15, securing her second top-10 victory in a month and advancing to her first… pic.twitter.com/GQKjeBNPkd
---विज्ञापन---— All India Radio News (@airnewsalerts) September 18, 2025
क्वार्टर फाइनल में किससे होगा पीवी सिंधु का मुकाबला?
अब पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में नजर आएंगी. उनका मुकाबला टॉप सीड कोरिया की एन से यंग और डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा.
ये भी पढ़ें: ISSF World Cup Final 2025: 8 भारतीय शूटर्स ने फाइनल में बनाई जगह, मनु भाकर दिलाएंगी 2 मेडल?