---विज्ञापन---

अन्य खेल

China Masters 2025 में पीवी सिंधु का कमाल, थाईलैंड की खिलाड़ी को मात देकर क्वार्टर फाइनल में मारी एंट्री

China Masters 2025: देश की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने चाइना मास्टर्स में प्री-क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को मात देकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. आइए जानते हैं सिंधू ने किसे हराया और अब उन्हें अगले मुकाबले में किससे भिड़ना होगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 18, 2025 13:46
PV Sindhu News
PV Sindhu News

China Masters 2025:  इन दिनों चीन में चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 की धूम है. जिसमें भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु कमाल का कर रही हैं. महिला सिंगल्स में राउंड ऑफ-32 के बाद अब उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में गजब का खेल दिखाया. सिंधु ने थाईलैंड की खिलाड़ी को सीधे 2 सेटों में मात दी और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. सिंधु ने दोनों ही सेट एकतफरा अंदाज में जीते. पूरे मुकाबले में किसी भी मौके पर थाईलैंड की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग को वापसी करने का मौका नहीं मिला.

पीवी सिंधु ने पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में 21-15, 21-15 से मात दी है. मैच 41 मिनट तक चला, जिसमें पीवी सिंधु का जलवा दिखा. उन्होंने इस जीत के साथ चोचुवोंग के खिलाफ अपने हेड-टु-हेड रिकॉर्ड को 6-5 कर लिया है. दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज हैं. पीवी सिंधु की यह जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्हें हॉन्गकॉन्ग ओपन 2025 में हार मिली थी. वो पहले राउंड में बाहर हो गई थीं.

जीत के बाद क्या बोलीं पीवी सिंधु ?

पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ मिली जीत पर उन्होंने खुशी जाहिर की. सिंधु ने कहा ‘मैं जीत से खुश हूं और मेरे लिए शुरुआत से ही सतर्क रहना और अपना शत-प्रतिशत देना बेहद जरूरी था. वह (चोचुवोंग) एक टॉप खिलाड़ी हैं. मैंने इंडोनेशिया ओपन में उनके साथ खेला था और उस समय भी मुकाबला कड़ा था. पहला गेम जीतने के बाद, मैं दूसरे गेम में ज्यादा सतर्क थी.’

क्वार्टर फाइनल में किससे होगा पीवी सिंधु का मुकाबला?

अब पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में नजर आएंगी. उनका मुकाबला टॉप सीड कोरिया की एन से यंग और डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा. 

ये भी पढ़ें: ISSF World Cup Final 2025: 8 भारतीय शूटर्स ने फाइनल में बनाई जगह, मनु भाकर दिलाएंगी 2 मेडल?

एशिया कप के बाद अब एक और टूर्नामेंट में हो गई No-Handshake Controversy, स्टार खिलाड़ी के बयान से फैंस हैरान! 

First published on: Sep 18, 2025 01:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.