Ambati Rayudu Controversial Tweet: 22 अप्रैल 2025 को जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था तो हर भारतीय की आंखें लाल हो गईं थीं। तब सबके मन में यही बात घूम रही थी कि भारत कब पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाएगा। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयर स्ट्राइक करके पड़ोसी मुल्क को कड़ा संदेश दिया। भारतीय सेना की सभी क्रिकेटर्स ने हौसला अफजाई की, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू के एक पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया। लेकिन अब उनके सुर बदल गए हैं, जहां उन्होंने भारतीय सेना की जमकर तारीफ की है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं यह भी नहीं समझ पा रहा हूं कि सीमा पर हमारे परिवार इस समय किस दौर से गुजर रहे हैं। मैं अपने लोगों के साथ खड़ा हूं और सीमा पर रहने वाले परिवारों के साथ सहानुभूति रखता हूं। भारत नफरत में नहीं, बल्कि इस अटूट विश्वास में एकजुट है कि न्याय की जीत होनी चाहिए। हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जो शांति चाहता है, लेकिन अपनी सुरक्षा या सम्मान की कीमत पर नहीं। यह क्षण हमें न केवल न्याय की ओर ले जाए, बल्कि यह भी आशा करे कि सीमा पर रहने वाले हमारे परिवारों के लिए यह कष्ट जल्द ही समाप्त हो जाएगा।’
I can’t even comprehend what our families at the borders are going through right now. I stand with my people and I empathise with the families at the borders. India stands united not in hate, but in unwavering belief that justice must prevail. We are a nation that cherishes…
— ATR (@RayuduAmbati) May 9, 2025
---विज्ञापन---
रायडू की किस पोस्ट पर भड़के फैंस
इससे पहले रायडू ने ‘एक्स’ पर गुरुवार 8 मई को एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देती है। आइए याद रखें कि यह कमजोरी का आह्वान नहीं है, बल्कि समझदारी की याद दिलाता है। न्याय को दृढ़ रहना चाहिए, लेकिन मानवता की दृष्टि कभी नहीं खोनी चाहिए। हम अपने देश से बेइंतहा प्यार कर सकते हैं और फिर भी अपने दिलों में करुणा रख सकते हैं। देशभक्ति और शांति साथ-साथ चल सकते हैं।’ उन्होंने जब यह पोस्ट किया, तब पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले कर दिए, जहां भारतीय सेनाओं के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। रायडू की यह पोस्ट सामने आने के बाद फैंस भड़क उठे और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगाई।
“An eye for an eye makes the whole world blind.”
Let’s remember — this isn’t a call for weakness, but a reminder of wisdom.
Justice must stand firm, but never lose sight of humanity.
We can love our nation fiercely and still hold compassion in our hearts.
Patriotism and peace can…— ATR (@RayuduAmbati) May 8, 2025
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते IPL 2025 सस्पेंड, BCCI का बड़ा फैसला