---विज्ञापन---

खेल

NZ vs SA: 674 रन, 3 शतक और 2 अर्धशतक, सेमीफाइनल में बन गया खास रिकॉर्ड

NZ vs SA Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में दोनों टीमों ने मिलाकर 674 रन बनाए। जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे। इस मैच में एक खास रिकॉर्ड बन गया।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 6, 2025 07:12
SA vs NZ Semifinal
SA vs NZ Semifinal

NZ vs SA Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब न्यूजीलैंड का फाइनल में मुकाबला टीम इंडिया के साथ होगा। इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसके चलते कीवी टीम ने सेमीफाइनल में इतना बड़ा स्कोर बना दिया था कि साउथ अफ्रीका की टीम वहां तकत पहुंच नही पाई है। इस मैच में एक खास रिकॉर्ड भी बना।

सेमीफाइनल में बने 674 रन

सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 362 रन बनाए थे। जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 312 रन बना पाई थी। कुल मिलाकर दोनों टीमों ने मिलकर इस मैच में 674 रन बनाए थे। इस मैच में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगे थे।

---विज्ञापन---

जिसमें से 2 शतक न्यूजीलैंड और एक शतक साउथ अफ्रीका की तरफ से देखने को मिला। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की तरफ से 2 अर्धशतक भी लगे थे। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों टीमों का मिलाकर दूसरा सबसे बड़ा टोटल था।

ये भी पढ़ें:- CT 2025: सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टेम्बा बावुमा का बड़ा बयान, कीवी टीम को दी बधाई

चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के मिलाकर सबसे बड़े टोटल

1. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- 707 रन (साल 2025)
2. साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड- 674 रन (साल 2025)
3. भारत बनाम श्रीलंका- 643 रन (साल 2017)
4. अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड- 642 रन (साल 2025)
5. भारत बनाम साउथ अफ्रीका- 636 रन (साल 2013)

इन 3 बल्लेबाजों ने लगाए शतक

इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रचिन रवींद्र ने 108 और केन विलियमसन ने 102 रन की पारी खेली थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने शतक लगाया था हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके थे। वहीं कप्तान टेम्बा और रासी ने अर्धशतक लगाए थे।

ये भी पढ़ें:- SA vs NZ: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के साथ बुक की फाइनल में सीट, फिर चकनाचूर हुआ साउथ अफ्रीका का सपना

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 06, 2025 07:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें