---विज्ञापन---

खेल

NZ vs ENG: दूसरे टेस्ट में इस दिग्गज खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, अपने आखिरी मैच में लिए थे 13 विकेट

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब न्यूजीलैंड की टीम दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा बदलाव कर सकती है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Dec 2, 2024 22:31

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम अपनी प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव कर सकती है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर वेलिंगटन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की दौड़ में हैं।

दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए मिली है टीम में जगह

मिशेल सेंटनर ने अपने आखिरी टेस्ट में 13 विकेट लिए थे। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पुणे में भारत पर 113 रन से जीत दर्ज करके ऐतिहासिक सीरीज जीत हासिल की। ​​सेंटनर साइड स्ट्रेन के कारण दौरे के आखिरी टेस्ट से चूक गए थे, लेकिन उन्हें वेलिंगटन और हैमिल्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया।

---विज्ञापन---

टॉम ब्लंडेल के समर्थन में उतरे कोच

न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मैच आठ विकेट से गंवा दिया था। इस मैच के बाद ओपनर डेवॉन कॉनवे और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, टीम को कोच गैरी स्टीड ने इन खिलाड़ियों का समर्थन किया है।

 

उन्होंने कहा, “हमें टॉम ब्लंडेल पर पूरा भरोसा है। ग्लेन फिलिप्स ने भी पुछल्ले बल्लेबाज़ी में कमाल का काम किया है और वो इस काम में माहिर हो गए हैं। टॉम ब्लंडेल ने हमारे लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं और हमें लगता है कि वह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। हमें उन पर पूरा भरोसा है।

डेवॉन कॉनवे को लेकर कही ये बात

डेवॉन कॉनवे को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड की परिस्थितियों में ओपनिंग करना दुनिया की सबसे कठिन कामों में से एक हैं। डेवॉन एक क्लास प्लेयर हैं और आप एक हफ्ते या एक महीने में अपनी क्लास नहीं खो सकते हैं। हमें अभी भी डेव के खेलने के तरीके पर बहुत भरोसा है।

First published on: Dec 02, 2024 08:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें