---विज्ञापन---

खेल

ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत, 67 साल पुराना रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त

Zimbabwe New Zealand: जिम्बाब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड ने एक पारी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Aug 9, 2025 17:27

Zimbabwe vs New Zealand: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। सीरीज का दूसरा मैच 7 अगस्त से खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल कर दिया और टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज का 67 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। न्यूजीलैंड की ओर से 3 बल्लेबाजों ने 150+ रनों की पारी खेली थी, जबकि मैट हेनरी और जकारी फाउलकेस ने 5 विकेट हॉल लिए।

जिम्बाब्वे ने बनाए थे 125 रन

पहली पारी में जिम्बाब्वे ने 48.5 ओवर बल्लेबाजी की और 10 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना सका। सलामी बल्लेबाज बेनेट ने 0 और ब्रेंडन टेलर ने 44 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा निक वेल्च ने 11 और सीन विलियम्स ने भी 11 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान क्रेग एर्विन ने 7 रन बनाए। जिम्बाब्वे के सभी बल्लेबाजों ने खासा निराश किया और टीम बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए थे।

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड ने बनाई 476 रनों की बढ़त

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में विशाल स्कोर बना दिया। कीवी टीम ने 130 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 601 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और पारी घोषित कर दी। इस तरह कीवी टीम ने पहली पारी में 476 रनों की बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉन्वे ने 245 गेंदों में 153 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा विल यंग ने 74 रनों का योगदान दिया। वहीं जैकब डफी के बल्ले से 36 रन निकले। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए हेनरी निकोल्स ने 245 गेंदों में 150 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि रचिन रवींद्र ने 139 गेंदों में 165 रन बनाए। वह कीवी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

117 रनों पर सिमट गई जिम्बाब्वे

दूसरी पारी में जिम्बाब्वे 28.1 ओवर में 117 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में भी कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। न्यूजीलैंड ने एक पारी और 359 रनों से जीत हासिल कर ली। इसके अलावा दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की ओर से जकारी फाउलकेस ने 5 विकेट हॉल लिया। ये टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। 67 साल पहले वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ साल 1958 में पारी और 336 रनों से जीत दर्ज की थी। लेकिन अब न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

टेस्ट क्रिकेट में पारी और रनों के अंतर से अब तक की 5 सबसे बड़ी जीत

इंग्लैंड – पारी और 579 रन (बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 1938)

ऑस्ट्रेलिया – पारी और 360 रन (बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2002)

न्यूजीलैंड – पारी और 359 रन (बनाम जिम्बाब्वे, साल 2025)

वेस्टइंडीज – पारी और 336 रन (बनाम भारत, साल 1958)

First published on: Aug 09, 2025 05:27 PM

संबंधित खबरें