India vs New Zealand: लगातार दो मैच में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना चुकी टीम इंडिया के हौसले इस समय बुलंद हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में भारत का सामना कीवी टीम से होगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भी भारत की तरह ही बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ अपने दोनों मैच जीते हैं और इस मुकाबले की विजेता टीम ग्रुप ए में टॉप पर रहेगी।
डेरिल मिचेल को लेकर सस्पेंस
इस मैच में कीवी के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या डेरिल मिचेल की वापसी होगी या नहीं? पिछले मैच में मिचेल को रावलपिंडी की पिच के हिसाब से बेस्ट बैटिंग ऑप्शन चुनने के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। अगर उनकी वापसी होती है तो फिर माइकल ब्रेसवेल को बेंच पर बैठाया जा सकता है। हालांकि टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर के लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्रेसवेल टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
Match week against India in Dubai 🏏 #ChampionsTrophy #CricketNation pic.twitter.com/wOSnfWzw20
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 1, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: CT 2025: सेमीफाइनल के लिए अफगानिस्तान को चाहिए इंग्लैंड से ‘चमत्कार’, देखें क्या है समीकरण
जोरदार फॉर्म में रचिन रविंद्र
जहां तक टीम के बाकी खिलाड़ियों की बात है, तो पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल करने के बाद टीम कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। विल यंग, डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन का टॉप ऑर्डर में शानदार खेल जारी है। पिछले मैच में शानदार शतक के बाद रचिन रवींद्र ने नंबर चार पर अपनी जगह पक्की कर ली है।
सेंटनर करेंगे स्पिन अटैक की अगुवाई
पिछले मैच में शानदार फिफ्टी जड़ने के बाद विकेटकीपर टॉम लैथम अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। स्पिन में मिचेल सेंटनर टीम की अगुवाई करना जारी रखेंगे। वहीं पेस अटैक में काइल जैमीसन, विलियम ओ’रुरके और मैट हेनरी की तेज गेंदबाज तिकड़ी भारतीय बल्लेबाजों पर जोरदार प्रहार करने की कोशिश करेगी।
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल/डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रुरके।
यह भी पढ़ें: Ranji Final: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए करुण नायर ने ठोका दावा, केरल के खिलाफ जड़ा जोरदार शतक