Nepal Cricket Team Tri-Series in India Schedule: नेपाल की टीम पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टीम ने एशिया कप में भी पहली बार जगह बनाई थी। इसके साथ ही उसने एशिया क्वालीफायर के फाइनल में पहुंचने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी योग्यता हासिल की है। अब ये टीम टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए भारत का दौरा करेगी।
टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में मिलेगी मदद
नेपाल की टीम ट्राइ-सीरीज खेलने के लिए इंडिया आएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नेपाल की टीम को टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए मदद करने का फैसला लिया है। इसी के तहत टीम गुजरात और बड़ौदा की टीम के साथ फ्रेंडशिप कप खेलेगी।
Mark your calendars! 🗓️ Friendship Cup T20 Tri-Series kicks off on March 31st, as Nepal, Gujarat @GCAMotera, and Baroda @cricbaroda clash in Vapi. 🔥#OneBallBattles | #NepalCricket #HappyDressingRoom | #WorldCupYear2024 pic.twitter.com/awtcy6YBap
— CAN (@CricketNep) February 19, 2024
---विज्ञापन---
31 मार्च से होगी ट्राइ-सीरीज की शुरुआत
नेपाल की टीम ट्राइ-सीरीज की शुरुआत 31 मार्च से करेगी। पहला मैच गुजरात के खिलाफ 1 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 1 अप्रैल को गुजरात और बड़ौदा के बीच खेला जाएगा। इसके बाद नेपाल और बड़ौदा के बीच 2 अप्रैल को तीसरा मुकाबला होगा। फिर 3 अप्रैल को नेपाल बनाम गुजरात, 4 अप्रैल को बड़ौदा बनाम गुजरात, 5 अप्रैल को नेपाल बनाम बड़ौदा और 7 अप्रैल को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
कुल 7 मुकाबले होंगे
इस सीरीज के तहत कुल 7 मुकाबले होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई ने अफगानिस्तान की टीम की भी मदद की थी। करीब एक दशक तक बीसीसीआई ने अफगानिस्तान की टीम की मदद की है। इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ रहा है।
वेस्ट इंडीज और यूएएस में होंगे मुकाबले
उल्लेखनीय है कि टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून 2024 से होगी। पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा। कुल 55 मुकाबले होंगे। फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्ट इंडीज और यूएसए में किया जा रहा है। इस बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी। जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान को ए ग्रुप में रखा गया है। इस ग्रुप में आयरलैंड, कनाडा और यूएसए का भी नाम शामिल है। वहीं नेपाल की टीम की बात करें तो वह ग्रुप डी मे है। इस ग्रुप में नेपाल के अलावा बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और श्रीलंका भी शामिल हैं। यह पहली बार है जब टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं।