Neil Wagner Announced Retirement: न्यूजीलैंड टीम को हाल ही में अपने ही घर पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी20 सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इसके बाद अब न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। जी हां हम बात करे रहे हैं न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज नील वैगनर की। जिन्होंने अपने 12 साल पुराने क्रिकेट करियर पर अब विराम लगाने का फैसला कर दिया है। nzc.nz की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुभवी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना आखिरी मैच खेलेंगे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज गुरुवार से शुरू होगी और पहला मैच वेलिंग्टन में जबकि दूसरा क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। ये खबर सामने आने के बाद क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है।
Neil Wagner has called time on his illustrious 64-Test career for the BLACKCAPS and will bow out following the Tegel Test series against Australia, starting in Wellington on Thursday. #NZvAUS https://t.co/SrPaC66ChK
---विज्ञापन---— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 27, 2024
NEIL WAGNER RETIRED FROM INTERNATIONAL CRICKET.
– Thank you, Legend. 🫡 pic.twitter.com/395JEWh4Dk
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 27, 2024
संन्यास की घोषणा करते हुए वैगनर ने कहा जिस चीज को आपने बहुत कुछ दिया है और जिससे आपने बहुत कुछ हासिल किया है, उससे दूर जाना आसान नहीं है लेकिन अब समय आ गया है कि दूसरे लोग भी आगे आएं और इस टीम को आगे ले जाएं। मैंने ब्लैककैप्स के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के हर एक पल का आनंद लिया है और एक टीम के रूप में हम जो कुछ भी हासिल कर पाए हैं उस पर मुझे गर्व है।
@BLACKCAPS pacer #NeilWagner retires from Int’l cricket.
A workhorse for team.
Inaugural WTC Champion.260 Wickets from 64 Tests.
Just phenomenal contribution for New Zealand.#CricketTwitterpic.twitter.com/BDRSu78uhs— alekhaNikun (@nikun28) February 27, 2024
आगे वैगनर ने कहा मेरे करियर के दौरान बनी दोस्ती और बंधन मैं सबसे अधिक संजोकर रखूंगा और मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने आज मैं जहां हूं उसमें भूमिका निभाई है। मेरे टीम के साथी हमेशा मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं और मैं हमेशा वही करना चाहता था जो टीम के लिए सबसे अच्छा हो – मुझे उम्मीद है कि मैं यही विरासत छोड़ूंगा।
Neil Wagner Retires 💔
Wagner v Wade was one of the most memorable battles I remember watching.
Neil Wagner – a once in a generation player. Always gave his best.
Emotion. Energy. Entertainment.
When he was on 🔥, he was an absolute joy to watch. pic.twitter.com/1YOK5TYccU
— Broken Cricket Dreams Cricket Blog (@cricket_broken) February 27, 2024
नील वैगनर का क्रिकेट करियर
नील वैगनर ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें वैगनर ने 260 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नील वैगनर 205 मैचों में 821 विकेट हासिल किए। वहीं 86 टी20 मैचों में वैगनर ने 95 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- पॉलिटिक्स का शिकार हुए हनुमा विहारी, अचानक छोड़ी टीम; TDP नेता ने सरकार पर उठाए सवाल
ये भी पढ़ें:- BCCI जल्द लेगी ‘रेड-बॉल’ क्रिकेट पर बड़ा फैसला, क्या IPL है इसकी वजह?
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 : 22 मार्च से होगा आईपीएल का आगाज, कब, कहां और कैसे मिलेगी टिकट जानें सबकुछ