---विज्ञापन---

खेल

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की बलि चढ़ा एक और टूर्नामेंट, नीरज चोपड़ा ने लिया बड़ा फैसला

Neeraj Chopra Classic: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर अब खेलों पर भी पड़ा है, जहां भारत में एक और टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 10, 2025 08:50
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra Classic: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन का असर अब खेलों पर भी पड़ रहा है, जिसमें बेंगलुरू में 24 मई को होने वाला पहला नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने कहा कि इस समय उनकी चिंता केवल भारतीय सेना है, जो हमारे देश के लिए सबसे आगे हैं। यह टूर्नामेंट भारत के ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) और वर्ल्ड एथलेटिक्स के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजित किया जाना था।

---विज्ञापन---

आईपीएल भी एक सप्ताह के लिए टला

यह घोषणा उस दिन हुई, जब पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत में जारी आईपीएल को भी एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया। टीम एनसी क्लासिक के बयान में कहा गया है, ‘मौजूदा स्थिति के मद्देनजर, एनसी क्लासिक का पहला एडीशन अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।’ बयान में कहा गया, ‘हम खेल की इंटीग्रेट शक्ति में विश्वास करते हैं। लेकिन, इस महत्वपूर्ण क्षण में देश के साथ मजबूती से खड़े रहना सबसे महत्वपूर्ण है। इस समय हमारी सारी संवेदनाएं केवल हमारे जवानों के साथ हैं, जो हमारे देश के लिए सबसे आगे हैं। जय हिंद।’

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर बड़ा अपडेट, बल्लेबाज ने BCCI से कही ये बात

खेलने वाले थे कई दिग्गज खिलाड़ी

इस टूर्नामेंट को वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा कैटेगरी ए का दर्जा दिया गया था और इसमें नीरज सहित कई ओलंपिक पदक विजेताओं के भाग लेने की उम्मीद थी। नीरज के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ के रूप में इस कार्यक्रम की घोषणा बहुत धूमधाम से की गई थी, लेकिन यह देखना बाकी है कि इसे व्यस्त इंटरनेशनल कैलेंडर में जगह मिलती है या नहीं। चोपड़ा 16 मई को दोहा डायमंड लीग में भाग लेंगे और इसके बाद 24 जून को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में भाग लेंगे। चोपड़ा ने पिछले महीने कहा था, ‘मैं इस आयोजन के आयोजन में शामिल हूं। भारत में इस तरह का आयोजन करना मेरे लिए लंबे समय से सपना रहा है। यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।’

यह भी पढ़ें: IPL 2025: BCCI को मिला ऑफर! इस देश में हो सकते हैं बाकी बचे आईपीएल मैच

First published on: May 10, 2025 08:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें