Musheer Khan: ईरानी कप का मैच की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी। यह मैच मुंबई क्रिकेट टीम और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के लिए मुशीर खान को मुंबई टीम में शामिल किया गया था। इस मैच में हिस्सा लेने से पहले मुशीर खान अपने घर आजम आजमगढ़ में थे। जहां पर वो खुद को इस मैच के लिए तैयार कर रहे थे। इसके बाद 27 सितंबर को वो लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। लेकिन एक्सीडेंट की वजह से वो घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, अब अपनी हेल्थ को लेकर मुशीर खान ने एक बड़ा अपडेट दिया है।
अपनी हेल्थ को लेकर मुशीर खान ने दिया अपडेट
कार एक्सीडेंट के बाद मुशीर खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनके पिता नौशाद भी हैं। मुशीर खान ने कहा, “मैं भगवान को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिनकी वजह से मुझे ये नई जिंदगी मिली है। अब मैं ठीक हूं। मेरे साथ में अब्बू भी थे। वो भी अब ठीक हैं। आप लोगों की दुआओं के लिए दिल से शुक्रिया।”
इस दौरान उनके पिता ने कहा, “मैं सबसे पहले नई जिंदगी के लिए भगवान को धन्यवाद कहना चाहता हूं। मैं उन लोगों को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने हमारे लिए दुआ की। हम एमसीए और बीसीसीआई का भी धन्यवाद कहना चाहते हैं, जो मुशीर खान का पूरा ध्यान रख रही है। आगे मुशीर की हेल्थ को लेकर अपडेट उन्हीं की तरफ से आएगा।”
Musheer Khan shared this video on Instagram thanking God for his new life and expressing gratitude to everyone for their prayers following his accident. pic.twitter.com/Atm0Z0UUr8
— Varun Giri (@Varungiri0) September 29, 2024
गले में सर्वाइकल कॉलर पहने हुए थे मुशीर खान
बता दें कि एक्सीडेंट के बाद मुशीर खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी गर्दन में दर्द था। वीडियो में भी वो सर्वाइकल कॉलर पहने हुए नजर आ रहे हैं। एक्सीडेंट की वजह से ईरानी ट्रॉफी से बाहर गए हैं। इसके अलावा वो रणजी ट्रॉफी सीजन के शुरुआती कुछ मुकाबलों से भी बाहर हो सकते हैं। दलीप ट्रॉफी में उन्होंने पहले मैच में शानदार शतक बनाया था। जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें आने वाले समय में टीम इंडिया में भी मौका मिल सकता है।
Wishing a speedy recovery for Musheer Khan 🤞🌟#Cricket #India #MusheerKhan pic.twitter.com/prpmz6VKl1
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 29, 2024