Mumbai T20 League: मुंबई टी-20 लीग का शेड्यूल पूरी तरह से बदल चुका है। अब टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मई की जगह 4 जून से होगी। आईपीएल 2025 के शेड्यूल में हुए बदलाव की वजह से ही इस लीग का शेड्यूल बदलना पड़ा है। अब टूर्नामेंट में हर दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मैच 10 जून को होगा। मुंबई लीग के सारे मैच दो वेन्यू पर होंगे। वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम टूर्नामेंट के सभी मैचों की मेजबानी करेगा। कुल आठ टीमें इस लीग में हिस्सा ले रही हैं। इस सीजन के लिए 7 मई को ऑक्शन हुए थे। अथर्व अंकोलेकर ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे।
बदल गया टूर्नामेंट का शेड्यूल
आईपीएल 2025 के शेड्यूल में हुए बदलाव का असर मुंबई टी-20 लीग पर भी पड़ा है। 26 मई की जगह अब टूर्नामेंट की शुरुआत 4 जून से होगी और सारे मैच सिर्फ सात दिन के अंदर ही करा दिए जाएंगे, जिसमें फाइनल भी शामिल है। खिताबी मुकाबला 10 जून को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में हर दिन में अब दो मुकाबले खेले जाएंगे। सारे मैचों की मेजबानी वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम करेगा। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी रंग जमाते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा को इस लीग का मुख्य चेहरा बनाया गया है।
🚨 UPDATE ON T20 MUMBAI LEAGUE 🚨
– The league has been rescheduled to June 4 to 10 with Double Headers. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/mgqOlO0ork
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 16, 2025
अथर्व अंकोलेकर रहे सबसे महंगे खिलाड़ी
मुंबई टी-20 लीग का ऑक्शन 7 मई को हुआ था, जहां अथर्व अंकोलेकर सबसे खिलाड़ी रहे थे। अथर्व को ईगल ठाणे ने 16.25 लाख रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। मुशीर खान पर भी जमकर पैसों की बरसात हुई थी और उन्हें एआरसीएस अंधेरी की टीम ने 15 लाख रुपये में खरीदा है। साईराज पाटिल के लिए भी ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स ने 15 लाख रुपये खर्च किए। वहीं, आईपीएल में चमकने वाले 17 साल के आयुष म्हात्रे को मुंबई नॉर्थ ईस्ट ने 14.75 लाख रुपये में खरीदा है।