MI vs LSG: आईपीएल 2025 के 44वें मैच में मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत होगी। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। दोनों ही टीमें जीत के मकसद से उतरेंगी। लखनऊ के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हो सकता है।
ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के साथ रॉबिन मिंज पारी की शुरुआत कर सकते हैं। अब तक खेले गए मुकाबले में रियान रिकेल्टन ने अच्छा खेल नहीं दिखाया है। उन्होंने पिछले मैच में 8 गेंदों में 11 रनों की पारी खेली थी। वह लगातार निराश कर रहे हैं। वहीं बात रोहित शर्मा की करें तो वह शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली थी।
ऐसा हो सकता है मध्यक्रम
मिडिल ऑर्डर में विल जैक्स और सू्र्यकुमार यादव मोर्चा संभाल सकते हैं। सूर्या शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक खेले गए मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 19 गेंदों में 40 रन बनाए थे। वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और नमनधीर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
गेंदबाजी विभाग में ये नाम शामिल
स्पिन गेंदबाजी विभाग का जिम्मा मिचेल सेंटनर और विग्नेश पुथुर को मिल सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट के अलावा जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी कर सकते हैं।
एलएसजी के खिलाफ एमआई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉबिन मिंज(विकेटकीपर) , विल जैक्स , सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर , मिचेल सेंटनर , दीपक चाहर , ट्रेंट बोल्ट , जसप्रीत बुमराह , विग्नेश पुथुर, (इंपैक्ट खिलाड़ी रोहित शर्मा)।