Womens T20 World Cup 2025: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यानी अब साफ है कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप 2025 में भाग लेगी। अब सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी? क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान ने भारत के न आने पर कहा था कि हम भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा नहीं करेंगे। ऐसे में अब फिर बीसीसीआई और पीसीबी के भी खींचतान होने वाली है।
पाकिस्तान ने किया क्वालीफाई
वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में कुल 8 टीमें खेलेंगी। जिसमें से भारतीय टीम को बतौर मेजबान कोटा पहले ही वर्ल्ड कप में जगह मिल गई थी। जिसके बाद 2022 से 2025 तक आईसीसी वुमेन्स चैंपियनशिप से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया। जबकि हाल ही में पाकिस्तान में ही खेले गए वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स से पाकिस्तान और बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है।
पाकिस्तान के क्वालीफाई करने के बाद अब क्या पाकिस्तान, विश्व कप खेलने के लिए भारत आएगी। इस सवाल का जवाब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दिया है।
मोहसिन का बड़ा जवाब
मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत जाने के जवाब को लेकर चुप्पी तोड़ी। मोहसिन नकवी ने इसके बाद पाकिस्तान मीडिया को बताया कि पाकिस्तान टीम के भारत जाने की संभावना ना के बराबर है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए PCB का रुख दोहराया और कहा, ‘ये एग्रीमेंट तो पहले ही तय हो चुका है और अब जो भी होगा एग्रीमेंट के तहत ही होगा। न्यूट्रल वेन्यू को लेकर अब ये इंडिया तय करेगा कि कहां पर खिलाना है। लेकिन जहां भी होगा वहां हमारी टीम जाएगी।
29 सितंबर से आगाज
महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत 29 सितंबर से होने जा रही है। आखिरी मुकाबला 26 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत के अलग-अलग शहरों टूर्नामेंट का आयोजन होना है। मोहसिन नकवी के बयान से साफ हो गया है कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम भारत का दौरा नहीं करेगी। ऐसे में आईसीसी पाकिस्तान के सभी मुकाबले दूसरे देश में आयोजित करवा सकती है।