---विज्ञापन---

खेल

एशिया कप 2025 के बीच मोहम्मद सिराज ने जीत लिया ICC का बड़ा अवॉर्ड, एक बार फिर चला मियां मैजिक

Mohammed Siraj: आईसीसी ने बड़े अवॉर्ड से मोहम्मद सिराज को नवाजा है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। एशिया कप 2025 में सिराज को नहीं चुना गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 15, 2025 14:17

Mohammed Siraj: एशिया कप 2025 का धूम धड़ाका जारी है। टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन से अपने अभियान को आगे बढ़ा रही है। इसी बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईसीसी का बड़ा अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्हें इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। सिराज को एशिया कप 2025 में मौका नहीं मिला है।

प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब सिराज ने जीता

आईसीसी ने अगस्त के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब मोहम्मद सिराज को दिया है। क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को कई मैच जिताने में मदद की थी। उन्होंने भारत के लिए लगातार 5 टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर अपनी बेहतरीन फिटनेस का सबूत दिया था। सिराज ने टेस्ट सीरीज में दो बार 5 विकेट हॉल भी लिया था। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में सिराज ने वन मैन आर्मी की भूमिका निभाते हुए भारत को मैच जिताया था और सीरीज 2-2 से बराबर करने में मदद की थी।

सिराज ने सीरीज में झटके सबसे ज्यादा विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उन्होंने 9 पारियों में 32.43 की औसत के साथ 23 विकेट झटके थे। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जोश टंग थे, जिन्होंने इस मैच में 19 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। वहीं इस सीरीज में शुभमन गिल ने 754 रन बनाए थे। इसके अलावा जो रूट 537 रनों के साथ दूसरे नंबर पर थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- VIDEO: PAK को हारता देख बदल गया फैन, पहन ली Team India की जर्सी, फिर जो हुआ वो देखने लायक है

ICC ने 3 खिलाड़ियों को किया था नामांकित

आईसीसी ने 3 खिलाड़ियों को अगस्त के लिए मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अगस्त के लिए नामांकित किया था। मोहम्मद सिराज के अलावा मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सिल्स का नाम शामिल था।

जेडन सिल्स ने अगस्त में 10 की औसत के साथ 10 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि मैट हेनरी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 विकेट झटके थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK, Asia Cup 2025: पाकिस्तान टीम से सहन नहीं हुई बेइज्जती, ‘नो हैंडशेक’ विवाद पर भारत के खिलाफ कर दी शिकायत

First published on: Sep 15, 2025 01:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.