Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ओवल स्टेडियम में खेला गया था, मोहम्मद सिराज की करिश्माई गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया मैच को 6 रनों से जीतने में कामयाब रही थी। ओवल टेस्ट में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले थे, बावजूद इसके टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी कमाल की रही। सिराज ने इस मैच में 9 विकेट चटकाए थे। आखिर में सिराज ने गस एटिंकसन का विकेट लेकर मैच को यादगार बना दिया। हर कोई अब मोहम्मद सिराज का गुणगान कर रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ब्रैड हैडिन ने भी सिराज की जमकर तारीफ की है।
सिराज के मुरीद हुए ब्रैड हैडिन
अपने यूट्यूब चैनल लिस्टएनआर पर बोलते हुए ब्रैड हैडिन ने कहा “भारत इससे काफी कुछ सकता है कि वे जसप्रीत बुमराह के बिना भी टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं। बुमराह के पास प्रतिभा है लेकिन उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं जीता। मुझे लगता है कि सिराज को तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करना पसंद है। वह ऐसे खिलाड़ी है जो बड़ी परिस्थितियों में गेंद को अपने कब्जे में रखना चाहते हैं। भले ही वे गलतियां करते हैं लेकिन मौके से पीछे नहीं हटते। आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है। वे विपक्षियों पर काफी दबाव डालते हैं।”
इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा गेंद डाली और सबसे ज्यादा 23 विकेट भी चटकाए थे। इसके अलावा ओवल टेस्ट में उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है। मैच की दूसरी पारी में सिराज ने 5 विकेट हासिल किए थे।
𝐌𝐎𝐇𝐃 𝐒𝐈𝐑𝐀𝐉 deserves a STATUE on his name! You are champion lad! What a superhuman effort this has been! A warrior who never gives up, a fighter who can die for our nation! 🇮🇳
– 23 wickets.
– 185.3 overs.
– Played all 5 Tests.
Take a bow. 🇮🇳❤️#ENGvsIND #MohammedSiraj pic.twitter.com/3QmobutJ5d---विज्ञापन---— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) August 4, 2025
वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते नहीं खेले थे बुमराह
इंग्लैंड दौरे पर वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह ने 3 ही मैच खेले थे, उनको सीरीज के आखिरी मैच से भी बाहर रहना पड़ा। बुमराह ने पहला, तीसरा और चौथा टेस्ट मैच खेला था। तीन मैचों में गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 14 विकेट अपने नाम किए थे। जिसमें 2 बार जसप्रीत ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था, हालांकि टीम को जीत नहीं मिल पाई थी।
ये भी पढ़ें:-IPL 2025 में फ्लॉप, अब इस लीग के पहले ही मैच में छाए राशिद खान, बने POTM