Mohammed Siraj: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। इस बार टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा न तो जसप्रीत बुमराह और न ही मोहम्मद सिराज थे। जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते खेल नहीं पाए थे, जबकि सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड में शामिल ही नहीं किया था जिस पर थोड़े सवाल भी उठे थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह न मिलने पर मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान सामने आया है।
सिराज ने दिया करारा जवाब
आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले मोहम्मद सिराज ने कहा ” मैंने पिछले साल दुनिया के दस सबसे तेज गेंदबाजों में पुरानी गेंद से सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। मेरा इकॉनमी रेट भी कम है। आंकड़े खुद ही सब कुछ बयां कर देते हैं। मैंने नई और पुरानी दोनों गेंदों से अच्छा प्रदर्शन किया है। ”
आगे सिराज ने कहा “मैंने नई और पुरानी गेंदों से गेंदबाजी करने के तरीके पर बहुत मेहनत की है और मैं अपनी धीमी गेंदों और यॉर्कर पर काम करना चाहता था। इस बार मैंने वास्तव में उन क्षेत्रों पर काम किया और देखते हैं कि इस आईपीएल में मेरे लिए चीजें कैसी रहती हैं।”
“The numbers speak for themselves” 👀
---विज्ञापन---Mohammed Siraj’s answer on Rohit Sharma’s ‘old ball’ statement for the first time ✍️ pic.twitter.com/5x9qFeRtr9
— CricXtasy (@CricXtasy) March 21, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘विराट ने मुझे रिटेन…’ RCB से अलग हुए मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान
क्या बोले थे रोहित शर्मा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सिराज को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर रोहित शर्मा ने कहा था ” अगर सिराज नई गेंद नहीं लेंगे तो उनकी प्रभावशीलता थोड़ी कम हो जाएगी। हमने इस पर विस्तार से चर्चा की और हम चैंपियंस ट्रॉफी में केवल तीन सीमर ले जा रहे हैं क्योंकि हम अपने साथ सभी ऑलराउंडर चाहते थे। ”
गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे सिराज
आईपीएल 2025 में इस बार मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस का हिस्सा है। सिराज जमकर आईपीएल 2025 की तैयारी कर रहे हैं और नेट पर खूब मेहनत कर रहे हैं। सीजन-18 में सिराज के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है।
ये भी पढ़ें:- KKR vs RCB Dream Team: 2 ऑलराउंडर, 4 बल्लेबाज, इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव