---विज्ञापन---

खेल

इंग्लैंड सीरीज से कटेगा मोहम्मद शमी का पत्ता? सामने आया बड़ा अपडेट

IND vs ENG: जून में इंग्लैंड के साथ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का खेलना मुश्किल माना जा रहा है। सेलेक्टर्स उनको शामिल करने के इच्छुक नहीं हैं।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 11, 2025 10:43
mohammed shami
mohammed shami

India vs England Test Series: भारतीय टीम जून में इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर टीम इंडिया नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी, क्योंकि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इंग्लैंड में टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसको लेकर जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। इस सीरीज को लेकर मोहम्मद शमी का टीम इंडिया से पत्ता कटता हुआ दिखाई दे रहा है।

इंग्लैंड दोरे पर नहीं होंगे शमी!

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार बीसीसीआई के एक सूत्र ने दावा किया कि ” इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी किए हुए शमी को कई महीने हो गए हैं, लेकिन वे मुश्किल से ही लय में आ पाए हैं। जबकि भारत की टीमों का चयन करते समय आमतौर पर आईपीएल के प्रदर्शन पर विचार नहीं किया जाता है, शमी अपना रन-अप पूरा करने में संघर्ष कर रहे हैं शमी हमेशा थोड़े समय के लिए आराम करने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस चले जाते हैं।” आईपीएल 2025 में भी शमी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सूत्र ने कहा कि शुरुआती योजना यह सुनिश्चित करना था कि टीम हर टेस्ट में बुमराह या शमी को खिला सके। हालांकि, बुमराह के केवल दो या तीन टेस्ट खेलने की संभावना है। सेलेक्टर यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि शमी किस समस्या का सामना कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

आईपीएल 2025 में शमी का खराब प्रदर्शन

वनडे विश्व कप 2023 के मोहम्मद शमी इंजरी के चलते लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे थे। उसके बाद शमी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए देखा गया, लेकिन इंजरी के बाद शमी की गेंदबाजी में पहले जैसी धार नहीं दिख रही है। आईपीएल में भी शमी कुछ खास गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने अभी तक 180 गेंद डाली है, जिसमें शमी ने 11.23 की इकॉनमी से 337 रन खर्च किए है।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा। पहला मैच 20 जून से 24 जून, दूसरा मैच 2 जुलाई से 6, तीसरा मैच 10 जुलाई से 14, चौथा मैच 23 से 27 जुलाई और पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली को टेस्ट कप्तान बनाने के प्लान पर फिरा पानी, अब क्या करेगा BCCI?

First published on: May 11, 2025 10:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें