Mohammed Shami IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में मोहम्मद शमी की राह देख रही टीम इंडिया की सांसें उस वक्त अटक गईं, जब सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए भारत का यह तेज गेंदबाज दर्द में नजर आया। अपने फॉलो थ्रू में गेंद को रोकने के प्रयास में शमी जमीन पर गिर पड़े और उनकी कमर में जबरदस्त खिंचाव आया। शमी काफी देर अपनी पीठ पकड़कर मैदान पर ही बैठे रहे, जिसने हर किसी को टेंशन में डाल दिया। हर भारतीय क्रिकेट फैन के मन में यह सवाल जाग उठा कि क्या शमी फिर से इंजर्ड हो गए हैं? कितनी गंभीर है टीम इंडिया के अनुभवी फास्ट बॉलर की चोट? इन सभी तरह के उठते सवालों के जवाब शमी ने अपने एक पोस्ट से दे दिए हैं।
शमी ने दिया फिटनेस पर अपडेट
दरअसल, सभी तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए शमी ने खुद को पूरी तरह से फिट बताया है। शमी ने अपने एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। शमी ने अपने पैरों की फोटो शेयर की है, जिसका वो वर्कआउट कर रहे हैं। तेज गेंदबाज ने कैप्शन में लिखा, “मजबूत पैर, मजबूत दिमाग और मजबूत बॉडी।” शमी के इस पोस्ट से समझा जा सकता है कि वह पूरी तरह से फिट हैं। मध्य प्रदेश के खिलाफ लगी चोट सिर्फ एक निगल था उससे ज्यादा कुछ नहीं। बता दें कि भारतीय सिलेक्टर्स की निगाहें लगातार शमी की फिटनेस पर टिकी हुई हैं। शमी अगर पूरी तरह से फिट हो जाते हैं, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया रवाना किया जा सकता है।
•Strong legs, strong mind, strong body. … pic.twitter.com/pMneyGlJ1Y
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) November 30, 2024
---विज्ञापन---
शमी के इंतजार में टीम इंडिया
इंजरी से उबरने के बाद मोहम्मद शमी को सिलेक्टर्स ने घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस साबित करने को कहा है। यही वजह है कि शमी पहले रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे, जिसमें उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था। इसके बाद उन्हें सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी खेलने के लिए बोला गया है। शमी अगर अपनी फिटनेस साबित करने में सफल रहते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया से जुड़ेंगे। शमी का रिकॉर्ड कंगारू धरती पर जबरदस्त रहा है और इसी वजह से टीम मैनेजमेंट उन्हें बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलते देखना चाहता है।