IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में आमने सामने होंगे। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मोहम्मद शमी का खेलना लगभग तय है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में शमी के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका है। वह केवल 4 विकेट दूर हैं।
शमी के निशाने पर मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ दुबई की सरजमीं बड़ा करिश्मा करने वाले हैं। वह सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 4 विकेट दूर हैं। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने वनडे प्रारूप में 12 विकेट लिए हैं। जबकि मोहम्मद शमी ने अब तक 9 विकेट झटके हैं। अगर शमी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में 4 विकेट अपने नाम कर लेते हैं तो वह सचिन को पीछे छोड़ देंगे। हालांकि शमी केवल सचिन ही नहीं बल्कि जहीर खान और जसप्रीत बुमराह का रकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दोनों गेंदबाजों ने भी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 12-12 विकेट झटके हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
अजीत अगरकर- 16
रवींद्र जडेजा- 14
जसप्रीत बुमराह- 12
जहीर खान- 12
सचिन तेंदुलकर- 12
मोहम्मद शमी- 9
वीरेंद्र सहवाग- 9
शमी से खासा उम्मीदें
शमी लंबे समय बाद भारत के लिए बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए तैयार हैं। वह 1 साल से चोटिल चल रहे थे। इस वजह से वह भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर पा रहे थे। लेकिन शमी अब भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट अपनी झोली में डाले थे। ऐसे में एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को शमी से खासा उम्मीदें होने वाली हैं।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती।