India vs Australia 3rd Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच लड़ाई देखने को मिली थी। जिसके बाद सिराज के ऊपर आईसीसी ने एक्शन भी लिया और तेज गेंदबाज पर जुर्माना ठोका गया था। वहीं एक बार फिर से सिराज ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद मार्नस लाबुशेन कुछ रिएक्शन देते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो अब सामने आया है।
सिराज ने बदली बेल्स
दरअसल जब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मोहम्मद सिराज को स्टंप की बेल्स बदलते हुए देखा गया। जिसके बाद मार्नस लाबुशेन ने सिराज की तरफ कुछ इशारा किया और फिर से बेल्स को बदल दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सिराज अक्सर मैच के दौरान किसी न किसी हरकत की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं।
Siraj went to change the bails over…
Marnus was having none of it 😅#AUSvIND pic.twitter.com/nfQZ1sEZqo
---विज्ञापन---— 7Cricket (@7Cricket) December 15, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऋषभ पंत ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन रचा इतिहास, धोनी-द्रविड़ की लिस्ट में शामिल
12 रन बनाकर आउट हुए लाबुशेन
हालांकि सिराज द्वारा ये हरकत करने के 6 गेंद बाद ही मार्नस लाबुशेन आउट हो गए थे। नीतीश कुमार रेड्डी ने लाबुशेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। लाबुशेन महज 12 रन बनाकर आउट हुए। इस सीरीज में लाबुशेन अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे।
Mohammad Siraj changes the bail in front of Marnus Labuschagne & then Marnus changes the bail again.
– THE HEAT UP AGAIN BETWEEN SIRAJ & MARNUS…!!!! 🔥 pic.twitter.com/4HFmtSEBQX
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 15, 2024
पहले दिन दिखा था बारिश का साया
गाबा टेस्ट पर बारिश का साया मंडरा रहा है। पहले दिन भी महज 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया था। जिसके बाद बारिश के चलते मैच हो न सका और पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया था। हालांकि दूसरे दिन का अभी तक बारिश देखने को नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें:- Video: क्या ऑस्ट्रेलिया जाएंगे मोहम्मद शमी? सामने आया ताजा अपडेट