Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। सीरीज में पाकिस्तान को बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ा। फिलहाल पाकिस्तान में पीएसएल की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि इससे पहले रिजवान और पीसीबी के बीच चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से नाराज हैं। सामने आई नई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
पाकिस्तानी कप्तान क्यों हैं खफा?
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान पीसीबी से नाराज हैं। ऐसा नई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है। इसके मुताबिक रिजवान और बाबर आजम से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है। रिजवान बोर्ड से पावर भी मांग रहे हैं। टेलिकॉम एशिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी जल्द ही मोहम्मद रिजवान से मिलने वाले हैं। इस बैठक में रिजवान टी-20 के चयन पर भी बात करेंगे साथ ही वह वनडे में अधिक पावर चाहते हैं। पीसीबी के सूत्रों के मुताबिक रिजवान प्लेइंग इलेवन के चयन में अपने पास ज्यादा अधिकार रखना चाहते हैं। ऐसा न किए जाने पर वह इस्तीफा भी दे सकते हैं।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उथल पुथल मची हुई है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान होने के बाद एक भी मैच नहीं जीत सका और ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को टी-20 कप्तानी के अलावा टीम से भी हटा दिया। उनके साथ बाबर आजम को भी टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया। न्यूजीलैंड दौरे पर खेली गई टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा को दी गई थी।
नए हेड कोच की तलाश में बोर्ड
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नए विदेशी कोच की तलाश में है। आकिब जावेद को भी बता दिया गया है कि उनकी जगह विदेशी कोच को लाया जाएगा। आकिब जावेद ने दिसंबर 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाली थी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘जब तक आप IPL नहीं जीत लेते…’ हेड कोच जस्टिन लैंगर पर क्या बोल गए थे संजीव गोयनका?