South Africa vs Pakistan T20I: पाकिस्तान की टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 74 रन की पारी खेली थी, बावजूद इसके रिजवान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं।
T20I का स्लो अर्धशतक
साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला 10 दिसंबर को खेला गया। इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली। इस मैच में रिजवान ने अपना अर्धशतक 52 गेंदों पर पूरा किया था। अब रिजवान का नाम टी20 इटरनेशनल क्रिकेट में स्लो अर्धशतक लगाने का शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर का नाम भी शामिल हैं, इसके केएल राहुल के नाम भी ये रिकॉर्ड दर्ज है। गंभीर ने 54 गेंदों पर तो राहुल ने 56 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।
Mohammad Rizwan struggled with a strike rate of 119.4 while chasing 184 👀
The Pakistan skipper recorded his second slowest fifty in T20Is ❌ pic.twitter.com/C70AX5kMZM
---विज्ञापन---— Lone Irfan (@Dreamboyspeaks) December 11, 2024
ये भी पढ़ें:- अफ्रीकी बल्लेबाज ने बनाया पाक गेंदबाजों का भूत, पारी से खुश होंगे LSG के मालिक संजीव गोयनका
11 रन से जीता साउथ अफ्रीका
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए थे। अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 40 गेंदों पर 82 रन ठोक डाले थे। जिसमें 8 छक्के और 4 चौके शामिल थे। इसके अलावा जॉर्ज लिंडे ने 24 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी और अबरार ने 3-3 विकेट चटकाए थे।
Miss you Fakhar Zaman
South Africa beat Pakistan by 11 runs
David Miller & George Linde brilliant batting
Mohammad Rizwan 74 (62)#PakvSA #PakvsSA #SAvPak #SAvsPak#pakistansportsworld pic.twitter.com/cQfAbXA6eD— saim cricket lover (@LoverCrick64261) December 11, 2024
190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई थी। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 74 रनों का पारी खेली थी। वहीं बाबर आजम इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। सैम अयूब ने 31 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- शाहीन अफरीदी ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पाकिस्तान के पहले गेंदबाज