---विज्ञापन---

खेल

PSL 2025: मैदान पर आपा खोना पड़ा मोहम्मद रिजवान को भारी, मुनरो पर भी गिरी गाज, अब भरना होगा मोटा जुर्माना

Rizwan-Munro Fight: बीच मैदान पर आपा खोने की मोहम्मद रिजवान और कॉलिन मुनरो को भारी कीमत चुकानी होगी।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 25, 2025 09:59
Mohammad Rizwan

Rizwan-Munro Fight PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान्स के बीच खेले गए मुकाबले में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था। बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने मुल्तान के गेंदबाज इफ्तिखार अहमद के बॉलिंग एक्शन पर अचानक से सवाल खड़े कर दिए थे। बैटिंग करते हुए मुनरो ने अंपायर से इफ्तिखार के एक्शन में ‘चकिंग’ की शिकायत दर्ज कराई थी। मुनरो के इस आरोप से मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिजवान बीच मैदान भड़क पड़े थे। मुनरो और रिजवान के बीच ग्राउंड पर ही जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई थी। मैदान पर आपा खोने की अब इन दोनों खिलाड़ियों को भारी कीमत चुकानी होगी। पीसीबी ने मुनरो और रिजवान पर उनके बर्ताव के लिए जुर्माना ठोक दिया है।

रिजवान-मुनरो पर लगा भारी जुर्माना

मोहम्मद रिजवान और कॉलिन मुनरो पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है। दोनों ही खिलाड़ियों को पीएसएल कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया गया है। मुनरो-रिजवान को यह सजा बीच मैदान पर आपा खोने के कारण मिली है। दरअसल, मुल्तान के मैदान पर इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में इस्लामाबाद की पारी के 10वें ओवर में मुनरो ने इफ्तिखार अहमद के गेंदबाजी एक्शन को लेकर अंपायर से नाराजगी जाहिर की। मुनरो का कहना था कि इफ्तिखार का हाथ बॉलिंग करते हुए पूरी तरह से नहीं घूमा। इसके बाद बीच मैदान पर बहस चालू हो गई। इफ्तिखार और मुनरो के बीच चल रही जुबानी जंग में कप्तान मोहम्मद रिजवान भी कूद पड़े। रिजवान बात को संभालने की जगह खुद ही मुनरो से भिड़ गए और अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा।

---विज्ञापन---

मुल्तान को मिली करारी हार

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने एकतरफा मुकाबले में मुल्तान सुल्तान्स को 7 विकेट से धूल चटाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान की टीम ने उस्मान खान द्वारा खेली गई 40 गेंदों में 61 रन की पारी के बूते 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 168 रन लगाए। इस लक्ष्य को इस्लामाबाद ने सिर्फ 17.1 ओवर में महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से एंड्रीस गौस ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 80 रन की विस्फोटक पारी खेली। वहीं, मुनरो ने भी 28 गेंदों में 45 रन ठोके। मुल्तान की टीम इस सीजन खेले पांच मैचों में से चार में हार का मुंह देख चुकी है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 25, 2025 09:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें