---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: ‘ऑपरेशन सिंदूर के वक्त मेरे पैरेंट्स POK में थे’, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी का सनसनीखेज खुलासा

Moen Ali Operation Sindoor: इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा किया है। इंग्लिश प्लेयर का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के वक्त उनके पैरेंट्स पीओके में मौजूद थे।

Author Shubham Mishra Updated: May 19, 2025 14:16
Moen Ali

Moen Ali Operation Sindoor: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मोईन का कहना है कि जब भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर चलाया था उस वक्त उनके पैरेंट्स पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में ही थे। मोईन का यहां तक कहना है कि जिस जगह पर स्ट्राइक की गई थी उससे उनके पैरेंट्स सिर्फ एक घंटे के रास्ते की दूरी पर थे।

गौरतलब है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने मासूम 26 पर्यटकों को धर्म पूछकर हमेशा के लिए मौत की नींद में सुला दिया था। इस आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में तकरीबन आतंकियों के 9 ठिकानों को एयर स्ट्राइक करते हुए तबाह कर डाला था।

---विज्ञापन---

मोईन अली का बड़ा खुलासा

मोईन ने एक पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए बताया, “मेरे पैरेंट्स उस वक्त पाकिस्तान के कश्मीर (पीओके) में मौजूद थे। जहां पर स्ट्राइक हुई उससे बस एक घंटे की दूरी रही होगी। या फिर शायद थोड़ी और ज्यादा। वो बहुत ही डरावना पल था। उसके बाद वह उसी दिन पहली फ्लाइट पकड़कर निकल गए। मुझे खुशी है कि मेरे पैरेंट्स वहां से निकलने में सफल रहे। हालांकि, वह काफी डरावना पल था।”

मोईन ने भारत-पाकिस्तान के तनाव की वजह से आईपीएल पर लगे एक हफ्ते लगे बैन को लेकर कहा, “वह काफी भयावह था। जाहिर तौर पर कश्मीर में हुए उस अटैक की वजह से यह सब शुरू हुआ। इसके बाद थोड़े ही समय में चीजें बिगड़ती चली गईं और अचानक से हम सभी उसके बीच में फंस चुके थे।”

---विज्ञापन---

‘ऐसा लगा जंग में फंस गए हैं’

इंग्लिश ऑलराउंडर ने आगे कहा, “ऐसा लगा कि हम एक जंग के बीच में फंस गए हैं, लेकिन हमने किसी मिसाइल या ऐसी कोई आवाज नहीं सुनी। अचानक से आप देश को जल्द से जल्द छोड़ने के लिए हाथ-पांव मारने लगते हो और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हो कि आपकी फैमिली पूरी तरह से ठीक हो। घर पर लोग आपकी वापसी को लेकर चिंतित होने लगते हैं और तब उन्हें आपको समझना पड़ता है।”

 

First published on: May 19, 2025 02:01 PM

संबंधित खबरें