---विज्ञापन---

खेल

MLC 2025 में इस टीम की लगी लॉटरी, बिना खेले फाइनल में पहुंची

मेजर लीग क्रिकेट 2025 का क्वालिफायर 1 वाशिंगटन फ्रिडम और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला जाना था, लेकिन मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। वहीं बिना कोई गेंद खेले वाशिंगटन फ्रिडम की टीम फाइनल में पहुंच गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 9, 2025 10:24
MLC 2025
मेजर लीग क्रिकेट 2025

MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का क्वालिफायर 1 ग्लेन मैक्सवेल की वाशिंगटन फ्रिडम और फाफ डु प्लेसिस की टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला जा था, लेकिन मैच में बिना कोई गेंद खेले ही मैक्सवेल की वाशिंगटन फ्रिडम मेजर लीग क्रिकेट 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। हालांकि टेक्सास सुपर किंग्स का अभी फाइनल खेलने का सपना टूटा नहीं है अब फाइनल खेलने के लिए टीम को दूसरे क्वालिफायर में जीत हासिल करनी होगी। आखिर क्या ये पूरा मामला और बिना कोई गेंद खेले कैसे वाशिंगटन फ्रिडम फाइनल में पहुंची? चलिए हम आपको बताते हैं।

बिना खेले फाइनल में कैसे पहुंची वाशिंगटन फ्रिडम?

दरअसल मेजर लीग क्रिकेट 2025 का क्वालिफायर 1 आज वाशिंगटन फ्रिडम और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला जाना था। मैच में टॉस तो हुआ, लेकिन कोई गेंद नहीं डाली जा सकी। दरअसल टॉस के बाद इतने जोर से बारिश हुई की जो काफी समय तक चलती रही, बारिश बंद न होने के चलते मैच को बिना कोई गेंद डाले ही रद्द कर दिया गया था। जिसका फायदा ग्लेन मैक्सवेल की वाशिंगटन फ्रिडम को मिला। अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर वाशिंगटन फ्रिडम ही फाइनल में क्यों पहुंची? टेक्सास सुपर किंग्स भी फाइनल में जा सकती थी।

---विज्ञापन---

दरअसल पॉइंट्स टेबल में वाशिंगटन फ्रिडम की टीम पहले पायदान पर है जबकि टेक्सास सुपर किंग्स दूसरे पायदान पर मौजूद है। इसके चलते वाशिंगटन फ्रिडम को फाइनल का टिकट मिला है। वाशिंगटन फ्रिडम ने 10 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 8 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। 16 अंक के साथ टीम पहले स्थान पर रही।

वहीं दूसरी तरफ टेक्सास सुपर किंग्स को 10 में से 7 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते 14 अंकों के साथ सुपर किंग्स की टीम दूसरे पायदान पर रही और टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:- एजबेस्टन टेस्ट के बाद इस नियम में बदलाव की उठी मांग, गेंद की हो रही काफी आलोचना

First published on: Jul 09, 2025 10:24 AM

संबंधित खबरें