---विज्ञापन---

खेल

MLC 2O25: अंडर-19 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने वाले का अमेरिका में जलवा, शाहरुख खान की टीम के लिए मचाया तहलका

MLC 2025: अंडर-19 भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. भले ही मुकाबले में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम मुकाबला हार गई हो, लेकिन इस भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी ने बल्ले के साथ खुद को साबित कर दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jun 15, 2025 14:21
Unmukt Chand
Unmukt Chand

MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 के तीसरे मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थी. जहां पर अंडर-19 भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. भले ही मुकाबले में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम मुकाबला हार गई हो, लेकिन इस भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी ने बल्ले के साथ खुद को साबित कर दिया.

अंडर-19 विश्व कप विनर कप्तान का चला बल्ला 

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 219 रन बनाए. जिसमें सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने 52 रन तो वहीं जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 88 रनों की पारी खेली. नाइट राइडर्स के गेंदबाज इस मुकाबले में प्रभावहीन नजर आए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे उन्मुक्त चंद ने 32 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. जिसमें 4 चौके और 4 छक्के भी शामिल थे. चंद की इस पारी के बावजूद भी उनकी टीम 32 रनों से मुकाबला हार गई.

---विज्ञापन---

उन्मुक्त चंद अमेरिका में मचा रहे हैं कमाल 

साल 2012 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाले उन्मुक्त चंद को अगला विराट कोहली कहा जाता था. हालांकि वो आईपीएल में अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके. जिसके बाद घरेलू क्रिकेट में भी लगातार फेल हो रहे थे. अंत में उन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला करके अमेरिका चले गए. जहां पर वो अब अमेरिका की टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. उन्मुक्त चंद अगर ऐसे ही रनों की बारिश करते रहे तो जल्द ही अन्य लीगो में भी उनकी एंट्री हो जाएगी. हालांकि इससे पहले वो बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: चैंपियन बनने के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने किया बड़ा खुलासा, खोल दी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पोल

First published on: Jun 15, 2025 02:21 PM

संबंधित खबरें