Texas Super Kings vs Washington Freedom: मेजर लीग क्रिकेट का 23वां मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रिडम के बीच खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच को टेक्सास सुपर किंग्स ने 43 रनों से जीत लिया। इस मैच टेक्सास सुपर किंग्स के बल्लेबाज ने पारी के आखिरी ओवर में गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की, वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। आखिरी ओवर में छक्कों की बरसता करते सुपर किंग्स के बल्लेबाज ने टीम के स्कोर को 80 रन के पार पहुंचाया और जीत में अहम भूमिका निभाई।
डोनोवन फेरीरा ने आखिरी ओवर में ठोके 28 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 5 ओवर में 2 विकेट खोकर 87 रन बनाए थे। सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाजी जल्दी आउट हो गए थे। मार्कस स्टोयनिस 2 और डेरेल मिचेल 6 रन ही बना पाए थे। इसके बाद शुभम और डोनोवन फेरीरा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वाशिंगटन फ्रिडम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। शुभम ने मैच में 14 गेंदों पर नाबाद 39 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
DONOVAN FERREIRA – THE SUPERSTAR OF TSK.
– 6,6,6,2,2,6 in the Final over to finish at 37* (9). 🥇pic.twitter.com/VgV6eft3qv
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 3, 2025
वहीं डोनोवन फेरीरा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 9 गेंदों पर 37 रन ठोक डाले, इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के निकले। पारी के आखिरी ओवर में फेरीरा का ये रौद्र रूप देखने को मिला, जिसमें उन्होंने 4 छक्के लगाते हुए 28 रन बनाए थे। वाशिंगटन की तरफ से पारी का आखिरी ओवर मिचेल ओवन ने किया था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते डोनोवेन फेरीरा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
Donovan Ferreira was simply unstoppable 💥 He blasted 37 off of just 9 balls at a strike rate of 411.11. Short-lived as it was, his performance was more than worthy of earning him the title Stake Player of the Match. 🏆@StakeIND x @stakenewsindia pic.twitter.com/ybGau9Xdgy
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) July 3, 2025
44 रन ही बना पाई थी वाशिंगटन फ्रिडम
88 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वाशिंगटन फ्रिडम की टीम 5 ओवर में 4 विकेट खोकर 44 रन ही बना पाई थी। वाशिंगटन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 18 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा रचिन रवींद्र ने 10 रन बनाए थे। वहीं टेक्सास सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नांद्रे बर्गर ने 1 ओवर में 12 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- अचानक रोकना पड़ा श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे मैच, मैदान पर मच गया हड़कंप, ये थी वजह