---विज्ञापन---

खेल

KKR vs LSG: केकेआर के खिलाफ मिचेल मार्श का धमाका, तूफानी अर्धशतक से कोलकाता को दहलाया

Mitchell Marsh: मिचेल मार्श ने लखनऊ के लिए धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 8, 2025 17:27

Mitchell Marsh: 8 अप्रैल को आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने सामने हैं। मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के लिए उतरी केकेआर को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। लखनऊ की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे मिचेल मार्श ने कमाल कर दिया। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की और कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

मार्श ने बल्ले से मचाया तहलका

लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 99 रनों की साझेदारी निभाई। एडेन मार्करम 28 गेंदों में 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन मार्श थोड़ी देर तक क्रीज पर जमे रहे। उन्होंने इस दौरान लगभग सभी गेंदबाजों को अपना निशाना बनाया। मार्श ने 48 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान मार्श ने 6 चौके और 5 छक्के अपने नाम किए। हालांकि मार्श शतक बनाने से चूक गए। 15.2 ओवर में आंद्रे रसल ने मार्श को चलता किया।

---विज्ञापन---

निकोलस पूरन ने भी मचाया तहलका

इस मैच में निकोलस पूरन ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। अपनी पारी के दौरान पूरन ने 36 गेंदों में 87 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके के अलावा 8 छक्के अपने नाम किए। पूरन अंत तक नाबाद रहे।

लखनऊ ने बनाया विशाल स्कोर

इस मैच में लखनऊ के बल्लेबाजों ने तहलका मचा दिया। मार्करम के अलावा मिचेल मार्श और बाद में निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी से लखनऊ ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए है। केकेआर को मैच जीतने के लिए आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी। केकेआर की ओर से हर्षित राणा ने 4 ओवर में 51 रन खर्च कर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। राणा के अलावा आंद्रे रसल को 1 सफलता मिली।

 

 

First published on: Apr 08, 2025 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें