MI vs RR Probable Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 14वें मुकाबले में सोमवार को मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पहली जीत की तलाश होगी। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। मुंबई ने अब तक 2 मैच खेले हैं और कोई मैच नहीं जीता है। दूसरी ओर RR ने दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या कुछ बदलाव कर सकते हैं।
मुंबई में हो सकते कुछ बदलाव
अगले मैच में मुंबई इंडियंस शम्स मुलानी और क्वेना मफाका को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। उनकी जगह डेवाल्ड ब्रेविस, ल्यूक वुड और रोमारियो शेफर्ड में से किसी को मौका मिल सकता है। हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में मफाका काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में 16.5 की इकॉनमी से 66 रन लुट दिए थे। आकाश मधवाल का पिछला सीजन काफी अच्छा रहा था, ऐसे में उन्हें भी अंतिम 11 में आजमाया जा सकता है। इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश मधवाल।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर: नंद्रे बर्गर
𝐓𝐡𝐞 𝐁𝐨𝐲𝐬 💙#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/MKT7MniyAY
---विज्ञापन---— Mumbai Indians (@mipaltan) March 31, 2024
दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, केशव महाराज।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: एक ही मैच में स्टार बने मयंक यादव, फर्श से अर्श तक पहुंचे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स, खिलाड़ी का आया रिएक्शन
ये भी पढ़ें: T20 WC से पहले PCB ने दिया शाहीन अफरीदी को झटका, टी20 और वनडे का बदल दिया कप्तान