---विज्ञापन---

खेल

MI vs RR Head To Head: राजस्थान और मुंबई के बीच कांटे की टक्कर, हार्दिक के लिए आसान नहीं होगी पहली जीत

MI vs RR Head To Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 14वें मुकाबले में सोमवार को मुंबई इंडियंस की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से होगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 31, 2024 20:11
MI vs RR Head To Head Record
राजस्थान रॉयल्स से होगा मुंबई इंडियंस का सामना। इमेज क्रेडिट- MI

MI vs RR Head To Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 14वें मुकाबले में सोमवार को मुंबई इंडियंस की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से होगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में MI की नजर पहली जीत पर होगी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पहली जीत की तलाश होगी। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। मुंबई ने अब तक 2 मैच खेले हैं और कोई मैच नहीं जीता है। साथ ही RR ने दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं।

दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर

दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 28 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान MI ने 15 मैच जीते हैं, साथ ही राजस्थान रॉयल्स को 12 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 और बाद में बैटिंग करते हुए 8 मैच जीते हैं। इसके अलावा राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 3 और बाद में बल्लेबाजी करते हुए 9 मुकाबलों पर कब्जा जमाया है।

---विज्ञापन---

वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़े

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और राजस्थान के बीच 8 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान मुंबई ने होम ग्राउंड पर 5 मुकाबलों में फतेह हासिल की है। साथ ही राजस्थान की झोली में 3 जीत आई हैं। MI ने वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 78 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 48 में जीत मिली है और 29 में हार का मुंह देखना पड़ा है। 1 मैच टाई भी रहा है। MI ने अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 और लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 मैच जीते हैं।

ये भी पढ़ें: GT Vs SRH: वॉशिंगटन सुंदर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL में 2 खिलाड़ियों ने ही किया है ऐसा

ये भी पढ़ें: GT Vs SRH: मोहित शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी, 1 चौका तक नहीं लगा पाए हैदराबाद के धुरंधर

First published on: Mar 31, 2024 07:58 PM

संबंधित खबरें