---विज्ञापन---

खेल

MLC 2025: ग्लेन मैक्सवेल की गलती के कारण चैंपियन बनी एमआई, जीता 13वां टाइटल, फिर फाइनल हारे रिकी पोंटिंग

एमआई न्यू यॉर्क ने MLC 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने फाइनल में वॉशिंगटन फ्रीडम को पराजित किया और दूसरी बार यह ट्रॉफी जीती। ग्लेन मैक्सवेल की गलती वॉशिंगटन की हार का कारण बना।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 14, 2025 10:41
MLC 2025, MI New York
एमआई को मिली जीत (Image Credit: Instagram/minycricket)

MI New York: MLC 2025 के फाइनल का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। एमआई न्यू यॉर्क और वॉशिंगटन फ्रीडम के बीच यह मुकाबला हुआ। यह मैच आखिरी ओवर तक गया और एमआई ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की। इसी के साथ वो दो बार के MLC चैंपियन बन चुके हैं और उन्हें इस प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम माना जा सकता है।

MLC 2025 के फाइनल में एमआई न्यू यॉर्क की जीत

एमआई न्यू यॉर्क ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी की और क्विंटन डिकॉक ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 46 गेंदों में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मोनांक पटेल ने 28, निकोलस पूरन ने 21 और कुंवरजीत सिंह बालाघन ने 22 रनों की छोटी, लेकिन प्रभावशाली पारी खेली। टीम ने 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए।वॉशिंगटन फ्रीडम को जीत के लिए 181 रन की जरूरत थी।

---विज्ञापन---

मिच ओवेन शुरुआत में ही अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि, रचिन रविंद्र ने 41 गेंदों में 70 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को सही स्थिति में लाने का प्रयास किया। जैक एडवर्ड्स ने 33 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 44 बनाए। आखिरी ओवर में वॉशिंगटन को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। ग्लेन मैक्सवेल और ग्लेन फिलिप्स बल्लेबाजी पर थे। रुशील उगरकर ने अच्छी गेंदबाजी की और रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया। इसी बीच उन्होंने ग्लेन को आउट कर दिया। ग्लेन की गलती से एमआई ने 5 रन से मैच जीत लिया। कोच रिकी पोंटिंग को लगातार दूसरी बार निराश होना पड़ा, क्योंकि आईपीएल में पंजाब किंग्स को फाइनल में हार मिली थी और अब उनकी टीम वॉशिंगटन भी हार गई।

रुशील उगरकर बने प्लेयर ऑफ द मैच

रुशील उगरकर ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। 20वां ओवर फेंकने से पहले उन्होंने 3 ओवरों में 26 रन देकर 1 विकेट झटका था। आखिरी ओवर में उनके सामने 12 रन बचाने का लक्ष्य था और चौथी गेंद पर उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके मुकाबले को पूरी तरह से पलट दिया। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

दूसरी बार MLC जीता है एमआई न्यू यॉर्क

MLC का पहला सीजन 2023 में देखने को मिला था। इसके फाइनल में एमआई न्यू यॉर्क का सामना सिएटल ओर्कास से हुआ। सिएटल ने पहले बल्लेबाजी की और 184 रन का लक्ष्य एमआई को दिया। जवाब में न्यू यॉर्क की टीम ने मात्र 16 ओवरों में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ एमआई MLC की पहली चैंपियन बनी थी और अब 2025 में भी उन्होंने जीत दर्ज की। वो एकमात्र टीम हैं, जिनके पास दो MLC ट्रॉफी है। अगर एमआई की सभी फ्रैंचाइजी को मिला दिया जाए, तो यह उनकी 13वीं ट्रॉफी है। उन्होंने आईपीएल में 5, WPL में 2, CLT20 में 2, MLC में 2, ILT20 में 1 और SAT20 में 1 ट्रॉफी अपने नाम की है।

ये भी पढ़ें:- वैभव सूर्यवंशी ने यूथ टेस्ट में गेंद से मचाया धमाल, इंग्लैंड कप्तान को ऐसे फंसाया

First published on: Jul 14, 2025 10:28 AM

संबंधित खबरें