---विज्ञापन---

खेल

झारखंड के 21 साल के गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी में मचाया तहलका, मोहम्मद शमी की गेंदबाजी भी पड़ गई फीकी

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 क्वार्टरफाइनल मैच में झारखंड के 21 साल के फिरकी गेंदबाज ने तहलका मचा दिया। उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 29, 2025 16:29

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी का क्वार्टरफाइनल मुकाबला 28 अगस्त से खेला जा रहा है। नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन की टीमें आमने सामने हैं। इस मैच में झारखंड के 22 साल के फिरकी गेंदबाज मनीषी ने ईस्ट जोन की ओर से कमाल कर दिया। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी से विरोधी टीम के कई स्टार बल्लेबाजों के घुटने टेकवा दिए। उनकी गेंदबाजी के आगे मोहम्मद शमी की गेंदबाजी भी फिकी पड़ गई।

21 साल के खिलाड़ी ने मचाया तहलका

झारखंड के 22 साल के फिरकी गेंदबाज मनीषी ने नॉर्थ जोन के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और अपनी टीम ईस्ट जोन के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने 22.2 ओवर में 111 रन खर्च कर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं ईस्ट जोन की ओर से मोहम्मद शमी खासा प्रभावित नहीं कर सके। उन्होंने 23 ओवर में 100 रन खर्च कर केवल 1 विकेट हासिल किया। मनीषी की गेंदबाजी के आगे शमी की गेंदबाजी फीकी पड़ गई।

---विज्ञापन---

कौन हैं मनीषी?

21 साल के मनीषी का जन्म जमशेदपुर में 3 नवंबर 2003 को हुआ था। उन्होंने ईस्ट जोन से पहले झारखंड और भारत अंडर-19 का भी प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने इस मैच से पहले 8 फर्स्ट क्लास मैच में 25 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि 3 लिस्ट A मैच में उनके नाम 2 विकेट दर्ज हैं। वहीं 2 टी-20 मैच में उन्होंने 2 विकेट झटके हैं।

ऐसा है मैच का हाल

दलीप ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ जोन ने पहली पारी में 93.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 405 रन बनाए हैं। टीम की ओर से कन्हैया वधावन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 152 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। उनके अलावा आयुष बदोनी ने 63 रनों का योगदान दिया। खबर लिखे जाने तक 45 ओवर में ईस्ट जोन 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना चुकी है।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 29, 2025 04:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.