---विज्ञापन---

खेल

श्रेयस की टीम ने पहली बार जीता महाराजा ट्रॉफी 2025 का खिताब, फाइनल में RCB प्लेयर की टीम को रौंदा

महाराजा ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में मंगलुरु ड्रैगंस ने हुबली टाइगर्स को 14 रनों से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया। मंगलुरु ड्रैगंस की कप्तानी इस बार श्रेयस गोपाल कर रहे थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 29, 2025 08:47
mangalore dragons
mangalore dragons

Maharaja Trophy 2025: महाराजा ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला मंगलुरु ड्रैगंस और हुबली टाइगर्स के बीच खेला गया। इस फाइनल मुकाबले को मंगलुरु ड्रैगंस ने जीतकर महाराजा ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया। इसके साथ ही हुबली टाइगर्स का दूसरी बार इस खिताब को जीतने का सपना भी टूट गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मैसूर के श्रीकांतदत्त नरसिम्हाराजा वाडियार स्टेडियम में खेला गया। फाइनल में बारिश ने भी थोड़ी देर के लिए खलल डाला था।

श्रेयस गोपाल की टीम ने पहली बार जीता खिताब

महाराजा ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हुबली टाइगर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे। हुबली टाइगर्स की तरफ बल्लेबाजी करते हुए कृष्णन श्रीजीत ने 45 गेंदों पर सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा ताहा ने 15 गेंदों पर 27 रन बनाए थे। कप्तान देवदत्त पड्डिकल के बल्ले से महज 10 रन निकले थे। वहीं मंगलुरु ड्रैगंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सचिन शिंदे ने 4 ओवर में 28 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा श्रीवास्था और मैकनील हैडली नोरोन्हा ने 2-2 विकेट हासिल किए थे।

---विज्ञापन---

इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए मंगलुरु ड्रैगंस ने 10.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 85 रन बना लिए थे। फिर मैच में बारिश ने खलल डाला और दोबारा मैच शुरू न हो सका। चूकि मंगलुरु ड्रैगंस 15 रन से आगे चल रहे थे तो वीजेडी मेथड से श्रेयस गोपाल की टीम ने मैच को 14 रनों से जीतकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया। मंगलुरु ड्रैगंस को सलामी जोड़ी ने काफी तेज शुरुआत दिलाई थी।

---विज्ञापन---

5.5 ओवर में मंगलुरु ड्रैगंस को लोछन गोवडा के रूप में पहला झटका लगा था। लोछन 18 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज सारनाथ बीआर ने 35 गेंदों पर 49 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं हुबली टाइगर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रितेश भटकल ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: एक साथ दुबई क्यों नहीं जाएंगे भारतीय खिलाड़ी? सामने आई बड़ी वजह

First published on: Aug 29, 2025 08:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.