---विज्ञापन---

खेल

पूरी तरह फिट नहीं Rohit Sharma? मुंबई इंडियंस फैन्स के लिए बुरी खबर! महेला जयवर्धने का बड़ा खुलासा

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: May 5, 2025 23:15
Rohit Sharma

Rohit Sharma Injury: आईपीएल 2025 में शुरुआत कुछ मैचों के बाद रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की ओर से बतौर इम्पैक्ट प्लेयर ही खेलते हुए दिखाई दिए हैं। रोहित सिर्फ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरते हैं और फील्डिंग करते हुए दिखाई नहीं देते हैं। पिछले कुछ मैचों में हिटमैन का बल्ला भी जमकर गरजा है। हालांकि, मुंबई के हेड कोच महेला जयवर्धने ने रोहित को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जयवर्धने का कहना है कि रोहित पूरी तरह से फिट नहीं हैं और इसी वजह से वह इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं।

पूरी तरह फिट नहीं हैं रोहित?

गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए जयवर्धने ने कहा, “नहीं ऐसा शुरुआत में नहीं था। जाहिर तौर पर रोहित शुरुआती मैचों में फील्ड पर नजर आए थे। हालांकि, अगर आप टीम को देखेंगे, तो कई खिलाड़ी दो रोल निभा रहे हैं। ज्यादातर बल्लेबाज गेंदबाजी भी कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ वेन्यू पर बाउंड्री लाइन पर दौड़ लगाने वाले खिलाड़ी भी चाहिए होते हैं। आपको ऐसे प्लेयर्स की जरूरत होती है, जो तेजी से भाग सकें। इस सभी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। इसके साथ ही रोहित चैंपियंस ट्रॉफी से ही एक निगल से जूझ रहे हैं। ऐसे में हम बिल्कुल नहीं चाहते हैं कि वह इस पर ज्यादा दबाव डालें। हमने यह तय किया है कि हमको रोहित की बल्लेबाजी में ज्यादा जरूरत है।”

---विज्ञापन---

फॉर्म में लौट चुके हैं हिटमैन

शुरुआती मैचों में फ्लॉप रहने के बाद रोहित शर्मा फॉर्म में लौट चुके हैं। हिटमैन ने पिछले 4 मैचों में तीन अर्धशतक जमाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित ने 36 गेंदों में 53 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान रोहित ने 9 चौके जमाए। आईपीएल 2025 में खेले 10 मैचों में मुंबई के पूर्व कप्तान ने 155 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 293 रन ठोके हैं। इस दौरान हिटमैन का सर्वाधिक स्कोर 76 रन रहा है। एमआई यही उम्मीद करेगी कि रोहित इसी फॉर्म को आने वाले मैचों में भी बरकरार रखने में सफल रहें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: May 05, 2025 11:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें