Maharaja Trophy 2025: महाराजा ट्रॉफी 2025 के ऑक्शन में 15 जुलाई को कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों पर बोली लगी। इस बार ऑक्शन में बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उनको हुबली टाइगर्स फ्रेंचाइजी ने 13.20 लाख रुपये में खरीदा। वहीं इस बार ऑक्शन में टीम इंडिया के पूर्व महान क्रिकेटर के बेटे को कोई खरीदार नहीं मिला, जिसके चलते पूर्व क्रिकेटर का बेटा अनसोल्ड रहा। जी हां हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ की, जिनको महाराजा ट्रॉफी 2025 ऑक्शन में झटका लगा है।
समित द्रविड़ रहे अनसोल्ड
पिछले सीजन महाराजा ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेलने वाले पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ इस बार ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हैं। समित द्रविड़ एक ऑलराउंडर हैं। महाराजा ट्रॉफी का खिताब पिछली बार मैसूर वॉरियर्स ने अपने नाम किया था, लेकिन समित द्रविड़ का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था। पिछले सीजन बल्लेबाजी करते हुए समित ने 7 मैचों में महज 82 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी करते हुए उनको कोई विकेट नहीं मिल पाया था।
Rahul Dravid’s son Samit Dravid, went unsold at the 2025 Maharaja Trophy KSCA T20 auction. 😱 pic.twitter.com/vxiXfpaLAF
— Edge of the Cricket (@edgeofcricket) July 15, 2025
---विज्ञापन---
हालांकि कूच बिहार ट्रॉफी में समित द्रविड़ का प्रदर्शन अच्छा रहा था। कूच बिहार ट्रॉफी में उन्होंने 8 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 362 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 16 विकेट हासिल किए थे। फाइनल में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, जिसके चलते कर्नाटक ने मुंबई को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी उनको इस बार महाराजा ट्रॉफी 2025 ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा है।
17 दिन तक चलेगा ये टूर्नामेंट
महाराजा ट्रॉफी 2025 17 दिन तक चलने वाली है। टूर्नामेंट का आगाज 11 अगस्त से होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले बंद स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस बार आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट की हार पर बोले दिग्गज सौरव गांगुली, इन खिलाड़ियों से प्रदर्शन से हुए निराश