LSG vs PBKS Playing 11: आईपीएल 2025 का आगाज पंजाब किंग्स ने अपने ही स्टाइल में किया है। पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने एकतरफा अंदाज में गुजरात टाइटंस को मात दी थी। पंजाब अब इसी फॉर्म को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद को चारों खाने चित करने के बाद लखनऊ के भी हौसले बुलंद हैं। पूरन और मिचेल मार्श ने अब तक बल्ले से जमकर गर्दा उड़ाया है। वहीं, गेंद से शार्दुल ठाकुर लखनऊ के लिए वरदान साबित हुए हैं। हालांकि, जीत के बावजूद लखनऊ पंजाब के खिलाफ अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है।
लखनऊ की प्लेइंग 11 में होगा एक बदलाव
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पहले दो मैचों में एडम मार्करम ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है। हालांकि, मार्करम बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। दो इनिंग में उनके बल्ले से सिर्फ 16 रन निकले हैं। यही वजह है कि लखनऊ पंजाब किंग्स के खिलाफ मार्करम की जगह पर तेज गेंदबाज शेमार जोसेफ को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है। जोसेफ के आने से लखनऊ का बॉलिंग अटैक मजबूत होगा, जो अभी तक दोनों ही मैचों में कमजोर दिखाई दिया है। मार्करम की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत लखनऊ की ओर से पारी का आगाज कर सकते हैं। पंत पहले भी सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
Just another day of Marco cruising through training! 😌 pic.twitter.com/xjonsBiw9o
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 31, 2025
---विज्ञापन---
पंजाब नहीं करना चाहेगा छेड़छाड़
हालांकि, पंजाब किंग्स अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा। बल्लेबाजी में प्रियांश आर्या पहले ही मुकाबले में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे थे। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया था और उन्होंने 42 गेंदों पर 97 रन की आतिशी पारी खेली थी। अंतिम ओवरों में शशांक सिंह ने खूब तबाही मचाई थी और 16 गेंदों पर 44 रन ठोक डाले थे। हालांकि, टीम के बॉलर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। सिर्फ अर्शदीप सिंह ही कुछ हद तक प्रभावी नजर आए थे, लेकिन उमरजई, मार्को यानसन की जमकर पिटाई हुई थी।
LSG vs PBKS संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11: ऋषभ पंत, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, शेमार जोसेफ, दिग्वेश राठी।
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, उमरजई, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।