LSG vs DC Dream Team: रोमांच से भरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद लखनऊ के सुपर जायंट्स अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेंगे। लखनऊ का बैटिंग ऑर्डर जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है। निकोलस पूरन के बल्ले से इस सीजन सर्वाधिक निकले हैं, तो मिचेल मार्श ने भी खूब धमाल मचाया है। वहीं, पिछले मैच में आयुष बदोनी का बल्ला भी जमकर बोला था। गेंदबाजी में आवेश खान ने राजस्थान के खिलाफ अपनी बॉलिंग से हारी हुई बाजी को जीत में तब्दील कर दिया था।
दूसरी ओर, दिल्ली के लिए यह सीजन कमाल का गुजरा है। बैटिंग में अभिषेक पोरेल, करुण नायर और केएल राहुल ने अच्छी पारियां खेली हैं, तो बतौर फिनिशर आशुतोष शर्मा टीम की सबसे बड़ी ताकत साबित हुए हैं। इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में दिल्ली ने लखनऊ को एक विकेट से मात दी थी। आइए आपको बताते हैं इस मुकाबले में कौन से वो ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो ड्रीम टीम में आपकी किस्मत को रातोंरात पलट सकते हैं।
तीन विकेटकीपर होंगे अहम
विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल, निकोलस पूरन और ऋषभ पंत सबसे अच्छे विकल्प होंगे। राहुल इस सीजन कमाल की फॉर्म में दिखाई दिए हैं और अपनी पुरानी टीम के खिलाफ वह बल्ले से जरूर धमाल मचाना चाहेंगे। पूरन आईपीएल 2025 में इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं। पूरन ने दिल्ली के खिलाफ इस सीजन खेले गए पहले मैच में 75 रन की धांसू पारी खेली थी।
3 बैटर करा सकते हैं मौज
मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स और करुण नायर। यह तीनों बल्लेबाज आपकी ड्रीम टीम में हर हाल में होने चाहिए। मार्श ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में 36 गेंदों पर 72 रन की धांसू पारी खेली थी। करुण नायर ने पिछले मैच में ओपनिंग की थी ऐसे में वह पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आपको भर-भरकर प्वाइंट्स दे सकते हैं। वहीं, स्टब्स भी अच्छी लय में दिखाई दिए हैं। ग्रैंड लीग में आप स्टब्स को कप्तान के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये 2 ऑलराउंडर होंगे बेस्ट विकल्प
ऑलराउंडर के तौर पर एडम मार्करम और अक्षर पटेल सबसे बढ़िया विकल्प होंगे। मार्करम का बल्ला पिछले कुछ मैचों में जमकर बोला है। वहीं, अक्षर गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाने का दमखम रखते हैं। अक्षर को आप कप्तान या उपकप्तान के तौर पर टीम में रख सकते हैं।
तीन गेंदबाज बरपाएंगे कहर
मिचेल स्टार्क हर हाल में आपकी ड्रीम टीम में होने चाहिए। स्टार्क ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है। कुलदीप यादव आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
LSG vs DC Dream Team
विकेटकीपर – केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, ऋषभ पंत
बल्लेबाज- मिचेल मार्श (उपकप्तान, ट्रिस्टन स्टब्स, करुण नायर
ऑलराउंडर – एडम मार्करम, अक्षर पटेल
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर