LSG vs CSK Dream Team: आईपीएल 2025 का सीजन अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है। माही की सेना लगातार पांच मैचों में हार का मुंह देख चुकी है। बल्लेबाज फॉर्म तलाशने में नाकाम रहे हैं, तो गेंदबाजों ने भी नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछले मैच में अपने ही घर में चेन्नई को आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। दूसरी ओर, लखनऊ की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और टीम के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। आइए आपको बताते हैं रोमांच से भरपूर होने वाले इस मुकाबले में वो कौन से ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो आपकी किस्मत को रातोंरात पलट सकते हैं।
दो विकेटकीपर होंगे अहम
विकेटकीपर के तौर पर निकोलस पूरन और ऋषभ पंत अच्छे विकल्प होंगे। पूरन ने अब तक खेले 6 मैचों में 215 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 349 रन ठोके हैं। पिछले मैच में भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए पूरन ने 34 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी खेली थी। पंत पिछले मैच में ओपन करने उतरे थे और उन्होंने 18 गेंदों में 21 रन जड़े थे।
तीन बल्लेबाज होंगे असरदार
बल्लेबाजी में रचिन रविंद्र, आयुष बदोनी और विजय शंकर सबसे अच्छी चॉइस होंगे। रचिन भले ही अब तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हों, लेकिन उन्होंने लगभग हर मुकाबले में शुरुआत दमदार की है। रचिन का बल्ला चला तो आपकी मौज हो सकती है। आयुष ने भी लखनऊ की ओर से कुछ अच्छी पारियां खेली हैं।
मार्करम और जडेजा बेस्ट ऑलराउंडर!
एडम मार्करम और रविंद्र जडेजा को ऑलराउंडर के तौर पर आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। मार्करम का बल्ला पिछले तीन मैचों में जमकर बोला है। गुजरात के खिलाफ खेलते हुए मार्करम ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, रविंद्र जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभा सकते हैं।
गेंदबाजों की चौकड़ी करा सकती है बल्ले-बल्ले
गेंदबाजी में नूर अहमद, मथीशा पथिराना, आवेश खान और रवि बिश्नोई सबसे अच्छे विकल्प होंगे। नूर का जादू इस सीजन सिर चढ़कर बोला है। 6 मैचों में नूर अब तक कुल 12 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं। दूसरी ओर, पथिराना डेथ ओवरों में गेंदबाजी करेंगे, तो ड्रीम टीम में आपको अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं।
LSG vs CSK Dream Team
विकेटकीपर -निकोलस पूरन (कप्तान), ऋषभ पंत
बल्लेबाज- रचिन रविंद्र, आयुष बदोनी, विजय शंकर
ऑलराउंडर -एडम मार्करम, रविंद्र जडेजा
गेंदबाज -नूर अहमद (उपकप्तान), मथीशा पथिराना, आवेश खान, रवि बिश्नोई