Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को अपना पहला मैच मेजबान पाकिस्तान के साथ खेलना है। उससे पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड टीम का मैच विनर खिलाड़ी चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
लॉकी फर्ग्यूसन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
न्यूजीलैंड टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन दाहिने पैर में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड की टीम में दूसरे तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को शामिल किया गया है। दुबई में खेली गई ILT20 लीग के दौरान फर्ग्यूसन को चोट लग गई थी। अब उनका चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें, सभी टीमों ने इस महीने की शुरुआत में आईसीसी को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी थी और इसमें बदलाव केवल इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी से ही किया जा सकता है।
Just a day before their #ChampionsTrophy opener against Pakistan, New Zealand have been hit with a major blow 😮
Full details 👇 https://t.co/PqEw1lf9mS
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) February 18, 2025
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: गंभीर के सामने ये 2 खिलाड़ी बने बड़ा सिरदर्द, कौन बनेगा पहली पसंद?
लॉकी फर्ग्यूसन का वनडे क्रिकेट करियर
लॉकी फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 65 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 99 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान लॉकी फर्ग्यूसन का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 45 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। लॉकी ने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच 15 नवंबर 2023 को खेला था। ये मुकाबला वनडे विश्व कप में टीम इंडिया के खिलाफ था। हालांकि, इस मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 65 रन दिए थे, जबकि उनको कोई विकेट भी नहीं मिला था।
Squad News | Fast bowler Lockie Ferguson has been ruled out of the ICC Champions Trophy 2025 with a foot injury and will be replaced by Kyle Jamieson. #ChampionsTrophyhttps://t.co/8FWL4qXfV8
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 18, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड टीम का स्क्वाड
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: बांग्लादेश के खिलाफ नए रोल में दिखेंगे केएल राहुल! टीम इंडिया ने कर ली है तैयारी