Lilian Garcia: WWE फैंस के लिए आने वाले कुछ दिन बेहद रोमांचक होने वाले हैं। SmackDown के अगले एपिसोड के लिए फैंस में उत्साह है। इसके बाद Evolution 2025 और Saturday Night’s Main Event का आयोजन होने वाला है। अब एक दिग्गज ने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने वीडियो डालकर फैंस को खुशखबरी दी। यह स्टार और कोई नहीं, बल्कि लिलियन गार्सिया हैं।
लिलियन गार्सिया ने किया वापसी का ऐलान
लिलियन गार्सिया WWE इतिहास की सबसे लोकप्रिय रिंग अनाउंसर्स में से एक हैं। गार्सिया ने सालों तक कंपनी में सुपरस्टार्स के नाम और उनकी जीत का ऐलान किया। उनकी आवाज कई सारे फैंस को उनके बचपन की याद दिला देती है। गार्सिया ने पिछले एक साल में कई शोज में अपनी आवाज दी है। हालांकि, वो लगातार WWE के लिए काम नहीं करती हैं। अब उन्होंने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। गार्सिया ने कुछ घंटों पहले वर्कआउट की वीडियो पोस्ट की। इसके कैप्शन द्वारा उन्होंने बताया कि उन्हें Saturday Night’s Main Event और Evolution 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में बतौर रिंग अनाउंसर काम करने का मौका मिलने वाला है। दोनों ही शोज में वो अपनी आवाज से जलवा बिखेरेंगी।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
Evolution 2025 में होंगे बड़े मैच
Evolution 2025 इतिहास का दूसरा ऑल विमेन प्रीमियम लाइव इवेंट है। इस शो के लिए 7 मैचों का ऐलान हो गया है। आइए मैच कार्ड पर नजर डालते हैं:
1. टिफनी स्ट्रैटन vs ट्रिश स्ट्रेटस (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)
2. इयो स्काई vs रिया रिप्ली (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
3. जेसी जेन vs जॉर्डिन ग्रेस (NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)
4. बैकी लिंच vs लायरा वैल्किरिया vs बेली (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
5. जेड कार्गिल vs नेओमी (नो होल्ड्स बार्ड मैच)
6. राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सेन परेज vs शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस vs काबुकी वॉरियर्स vs सोल रुका और जारिया (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)
7. बैटल रॉयल मैच (विजेता को विमेंस चैंपियनशिप के लिए Clash in Paris इवेंट में मैच मिलेगा)
Updated card for ‘EVOLUTION 2’ this Sunday.
+ Battle Royal to determine ‘CLASH IN PARIS’ title challenger pic.twitter.com/gOyHawbgrZ
— Wrestle Ops (@WrestleOps) July 8, 2025
Saturday Night’s Main Event के लिए 3 मैच हुए बुक
Saturday Night’s Main Event के लिए WWE ने अब तक तीन ही मैच तय किए हैं। मैच कार्ड इस प्रकार है:
1. गुंथर vs गोल्डबर्ग (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
2. रैंडी ऑर्टन vs ड्रू मैकइंटायर
3. सैथ रॉलिंस vs एलए नाइट
LA Knight’s 1st Saturday Night’s Main Event ✅ pic.twitter.com/n21TUCFeRa
— #WeWantLAKnight ⭐️ (@LAKnightsGame) July 1, 2025
ये भी पढ़ें:- Brock Lesnar की WWE में वापसी की राह में जेनेल ग्रांट केस बना रोड़ा, पूर्व स्टार ने रखी बड़ी शर्त