Arthur Jones Dies Age 39: खेल जगत पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. पूर्व सुपर बाउल चैंपियन आर्थर जोन्स का निधन हो गया. वो 39 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. उनकी पूर्व टीम बाल्टिमोर रेवन्स ने ये दुखद खबर अपने फैंस और NFL जगत को दी. आर्थर जोन्स NFL का एक चर्चित नाम थे और उन्होंने 2013 के सुपर बाउल में बाल्टिमोर रेवन्स को चैंपियन बनाने में काफी अहम किरदार निभाया था. आर्थर को अपनी ऊर्जा और खेल भावना के लिए पसंद किया जाता था. वो मैदान के बाहर और अंदर, दोनों जगह एक जैसे थे.
आर्थर जोन्स का निधन
पूर्व सायराक्यूज यूनिवर्सिटी सदस्य आर्थर जोन्स ने NFL करियर की शुरुआत 2010 में की थी. वो 7 सालों तक NFL का हिस्सा रहे कर खूब नाम कमाया. 2017 में उनके NFL करियर का अंत हो गया था लेकिन फैंस उन्हें इसके बाद भी याद रखते थे. आर्थर मात्र 39 साल के थे और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. अभी तक उनके निधन का कारण सामने नहीं आया है लेकिन खेल जगत को हुई ये क्षति शोक की लहर ले आई है.
UFC is saddened to hear about the passing of Arthur Jones.
— UFC (@ufc) October 3, 2025
Our thoughts go out to his family, friends, and loved ones. pic.twitter.com/fWJppu5oE9
ये भी पढ़ें:- World Weightlifting Championship 2025: मीराबाई चानू का बड़ा कमाल, चांदी जीतकर रचा इतिहास, उठाया इतना वजन
किन-किन टीमों के लिए आर्थर जोन्स खेले?
आर्थर जोन्स ने 2010 में अपने NFL करियर की शुरुआत की थी. उन्हें 5वें राउंड में बाल्टिमोर रेवन्स ने चुना था. वो तीन साल तक उनके लिए खेले और उन्हें सुपर बाउल चैंपियन भी बनाया. इसके बाद उन्होंने इंडिआनापलिस कोल्ट्स के लिए 2014 से 2016 और वॉशिंगटन रेडस्किन्स के लिए 2017 में NFL खेला. उन्होंने अपने करियर में कुल 173 टैकल्स किए थे और 10 Sacks दर्ज किए. उनका करियर काफी शानदार रहा था.
बाल्टिमोर रेवन्स ने दिया जोन्स को ट्रिब्यूट
बाल्टिमोर रेवन्स के जनरल मैनेजर एरिक डीकोस्टा ने जोन्स को ट्रिब्यूट दिया. उन्होंने कहा, ‘आर्थर की मौजूदगी उनसे मिले सभी लोगों के लिए एक तोहफे की तरह थी. उनकी मुस्कुराहट, शानदार एनर्जी और सकारात्मकता ने हमेशा ही उनकी मौजूदगी को अन्य लोगों के मूड को बेहतर करने में मदद की.’
We are terribly saddened to learn of Arthur Jones’ sudden passing. pic.twitter.com/waPIF3Bj7K
— Baltimore Ravens (@Ravens) October 3, 2025
ये भी पढ़ें:- 14 साल बाद भारत में मेसी की वापसी, मुंबई-कोलकाता में दिखेगा जलवा, खुद किया धमाकेदार ऐलान