---विज्ञापन---

सुशीला मीणा की मदद के लिए आगे बढ़े हाथ, बीजेपी नेता ने दिए 51 हजार रुपये, AAP सांसद ने किया ये वादा

Sushila Meena: राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उनकी तारीफ की थी।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Dec 22, 2024 22:26
Share :

केजे श्रीवत्सन, जयपुर

Sushila Meena:प्रतापगढ़ की 12 साल की बच्ची सुशीला मीणा के बॉलिंग एक्शन की तारीफ करते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसके बाद अब हर कोई उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उनसे बात की और उन्हें अच्छी कोचिंग के लिए हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया। इसी बीच प्रतापगढ़ की भाजपा जिला नेत्री डॉ जया मीना भी उनकी मदद के लिए आगे आई हैं।

---विज्ञापन---

मदद के लिए कई नेता आए आगे

प्रतापगढ़ की भाजपा जिला नेता डॉ जया मीना ने सुशीला मीणा के घर जाकर उन्हें 51000 की आर्थिक मदद की। इसके अलावा उन्होंने सुशीला मीणा को स्पोर्ट्स शू भी दिए। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने भी सुशीला मीणा से बात की। उन्होंने वादा किया कि वो सुशीला मीणा की शिक्षा व खेलकूद का पूरा खर्चा उठाएंगे।

 

---विज्ञापन---

एग्जाम के बाद शुरू हो सकती है ट्रेनिंग

सुशीला अभी 5वीं क्लास में पढ़ती हैं। उनके परिजनों का कहना है कि मार्च में स्कूल इम्तिहान के बाद अपनी बेटी की अच्छी कोचिंग की तैयारी भी कर रहे हैं। सुशीला मीणा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के गांव रामेर तलाब की रहने वाली हैं।

 

उनके घर में टीवी ना होने के बाद भी उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक है। वो गांव के लड़कों के साथ जमकर क्रिकेट खेलती है। हर कोई उनकी गेंदबाजी का दीवाना है। सुशीला ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो एक बार सचिन तेंदुलकरसे  भी मिलना चाहेगी। इसके अलावा वो भारत का प्रतिनिधित्व भी करना चाहती हैं।

उपमुख्यमंत्री ने की थी वीडियो कॉल पर बात

इससे पहले शनिवार (21 दिसंबर) को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सुशीला मीणा से वीडियो कॉल पर बात की थी। उन्होंने सुशीला मीणा को उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं दी थी और उन्हें जयपुर आने के लिए आमंत्रित किया था। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आश्वासन दिया कि सुशीला मीणा के स्कूल के मैदान, जहां वे प्रैक्टिस करती है, उसे सुविधा सम्पन्न बनाया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Dec 22, 2024 10:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें