WTC Points Table: साउथ अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 109 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दावेदारी मजबूत कर ली है। टीम की इस जीत ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है, जहां उसे अब फाइनल में पहुंचने के लिए कंगारू टीम को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बचे हुए तीनों मैचों में हराना होगा। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।
साउथ अफ्रीका का शानदार खेल
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में साउथ अफ्रीका फिलहाल पहले स्थान पर पहुंच गई है। अफ्रीका 10 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ पहले नंबर पर है। उसका पीसीटी अंक 63.33 है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया के पास 60.71 पीसीटी अंक है। वहीं भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम के पास 57.29 पीसीटी अंक है। भारत ने अपने आखिरी 5 टेस्ट मैचों में 4 मुकाबले गंवाए हैं, जबकि 1 मैच में टीम को जीत मिली है।
वहीं साउथ अफ्रीका से दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद श्रीलंका चौथे स्थान पर पहुंच गई। श्रीलंका के पास 45.45 पीसीटी अंक है। पांचवें स्थान पर 45.24 अंक के साथ इंग्लैंड विराजमान है। इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था।
SOUTH AFRICA AT NO.1 ON THE WTC POINTS TABLE…!!! 🏆 pic.twitter.com/OeEmwcsI7s
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 9, 2024
ऐसा था मैच का हाल
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट में अफ्रीका ने झंडा गाड़ा। दूसरा मैच 5 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका ने 328 रन बनाए। दूसरी पारी में प्रोटियाज टीम ने 317 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका 238 रन ही बना सकी। अफ्रीका ने 109 रनों से मुकाबला जीत लिया और सीरीज भी अपने नाम की। पहला मुकाबाल अफ्रीका ने 233 रनों से अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें: कमिंस को तीसरे टेस्ट में इस स्टार खिलाड़ी को करना होगा बाहर! एडिलेड में जोरदार रहा था प्रदर्शन