Lalit Modi Replies Sreesanth Wife: पूर्व IPL अध्यक्ष ललित मोदी ने कुछ समय पहले ही 2008 के स्लैप-गेट हादसे का वीडियो जारी किया। IPL के दौरान मैच खत्म होने के बाद हरभजन सिंह ने गुस्से में आकर श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। यह किस्सा काफी चर्चा का विषय बना था लेकिन असली वीडियो सामने नहीं आया। ललित मोदी ने थप्पड़ कांड का यह वीडियो 18 साल बाद वायरल कर दिया। इसी के चलते श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी काफी गुस्सा हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट डाला। अब ललित मोदी ने इसपर प्रतिक्रिया दी।
ललित ने श्रीसंत की पत्नी को दिया जवाब
माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट पर ललित मोदी नजर आए थे। इसी बीच उन्होंने हरभजन सिंह की वीडियो दिखा दी, जिसमें उन्होंने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ा था। यह वीडियो पहले कभी किसी ने नहीं देखी थी। इसी के चलते श्रीसंत की पत्नी ने पोस्ट डालते हुए ललित की आलोचना की थी। मोदी ने IANS से बात की और मामले पर सफाई देते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वो (श्रीसंत की पत्नी) क्यों गुस्सा हो रही हैं। मुझसे सवाल किया गया और मैंने सच्चाई बताई। मैं इस बारे में कुछ नहीं कर सकता। मैं सच्चाई बताने के लिए जाना जाता हूं। श्रीसंत पीड़ित थे और मैंने भी यही कहा। किसी ने अब तक मुझसे यह सवाल नहीं किया था। इसी वजह से जब क्लार्क ने मुझे पूछा, तो मैंने जवाब दिया।’
Lalit Modi Responds To Sreesanth’s Wife
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) August 30, 2025
“I don’t know why she (Sreesanth’s wife Bhuvneshwari) is getting angry. I was asked a question, and I shared the truth. I can’t do anything about that. I am known to speak the truth. Sree was the victim, and that’s exactly what I said. No… pic.twitter.com/5inZjmKT5l
श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने क्या कहा था?
मोदी के वीडियो वायरल करने के बाद भुवनेश्वरी ने सोशल मीडिया पोस्ट डाला था। इसी बीच उन्होंने ललित को खराब, बेदिल और निर्दयी बताया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘ललित मोदी और माइकल क्लार्क, आपको शर्म आनी चाहिए। श्रीसंत और हरभजन सिंह अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं। दोनों अब पिता हैं और उनके बच्चे स्कूल जाते हैं। अब आप फिर से उनके पुराने जख्म खोलने की कोशिश कर रहे हैं।’
ललित मोदी के पास कैसे आई वीडियो?
ललित ने पॉडकास्ट पर बताया कि ब्रॉडकास्टर्स के कैमरे बंद हो गए थे। हालांकि, उनके निजी सिक्योरिटी कैमरे ने यह पूरा हादसा रिकॉर्ड कर लिया। उनके पास यह फुटेज 18 साल से थी लेकिन वो पहले इसे कभी सामने नहीं लाए।
After 17 years, the footage of Harbhajan Singh slapping Sreesanth has finally surfaced — easily one of the wildest IPL clips ever.#HarbhajanSingh #Sreesanth #Bhajji #IPL pic.twitter.com/h5v4Y3rT9t
— ARVIND RAJPUROHIT HINDU (@avraaj1008) August 29, 2025
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान को नहीं खली बाबर-रिजवान की कमी, UAE को 31 रनों से रौंदा










