Kuldeep Yadav: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2025 सुपर 4 मुकाबले में कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया। उन्होंने टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए और देश के लिए जीत सुनिश्चित की। भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया और फाइनल का टिकट भी कटाया। एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं कुलदीप ने बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से समा बांध दिया। उन्होंने खास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया.
कुलदीप यादव ने खास लिस्ट में बनाई जगह
कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 3 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया। उन्होंने परवेज हुसैन, रिशाद हुसैन और तंजीम हसन साकिब को चलता किया. उन्होंने 4 ओवर में 18 रन खर्च किए और किफायती गेंदबाजी भी की। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने खास लिस्ट में जगह बना ली। कुलदीप एशिया में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय स्पिनर बन गए हैं. कुलदीप के नाम अब एशिया में बतौर स्पिनर 200 विकेट भी दर्ज गो गए हैं.
बात अगर एशिया में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनरों की करें तो इस लिस्ट में पहला नाम अनिल कुंबले का आता है, जिनके नाम 641 विकेट दर्ज है. वहीं आर अश्विन दूसरे नंबर पर 579 विकेट के साथ बने हुए हैं। इसके अलावा हरभजन सिंह 491 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वहीं चौथे नंबर पर रवींद्र जडेजा 434 विकेट के साथ लिस्ट में बरकरार हैं. अब पांचवें नंबर पर कुलदीप ने भी अपनी जगह इस लिस्ट में बना ली है.
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया की हार में भी चमका 18 साल का ये बल्लेबाज, टीम इंडिया के गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के
एशिया में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर
अनिल कुंबले – 641
आर अश्विन – 579
हरभजन सिंह – 491
रवींद्र जडेजा – 434
कुलदीप यादव – 200
भारत ने फाइनल में मारी एंट्री
अभिषेक शर्मा की 75 रनों की शानदार पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 168 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश 19.3 ओवर में ही 127 रनों पर सिमट गई। भारत ने 41 रनों से जीत हासिल करते हुए फाइनल का टिकट भी कटा लिया.
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: मैच शुरू होने से पहले ही घबराए बांग्लादेशी, बदल डाला कप्तान, प्लेइंग 11 में भी हुए 4 बदलाव